Deepti Chaurasia: 'सास और पति बहन को मारते थे'; दीप्ति चौरसिया के भाई का संगीन आरोप, कमला पसंद के मालिक की बहू की खुदकुशी पर सवाल!

Deepti Chaurasia Suicide Case: कमल किशोर चौरसिया के परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए भाई ऋषभ ने कहा कि दीप्ति की सास और उसके पति हरप्रीत मेरी बहन को मारते थे। उन्होंने कहा कि उसके पति हरप्रीत चौरसिया के अफेयर थे। जब हमें इसके बारे में बता चला तो हम उसे घर ले आए। उसके बाद, उसकी सास उसे वापस ले गई

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 10:10 PM
Story continues below Advertisement
Deepti Chaurasia Suicide Case: पान मसाला कमला पसंद के मालिक कमल किशोर चौरसिया का परिवार मुश्किल में है

Deepti Chaurasia Suicide Case: कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया के साउथ दिल्ली स्थित घर में कथित तौर पर सुसाइड करने के मामले में नया मोड़ आया गया है। उनके भाई ने बुधवार (26 नवंबर) को दीप्ति के पति और उनकी मां पर कई गंभीर आरोप लगाए। भाई ऋषभ ने कहा कि दीप्ति की सास और उसके पति मेरी बहन को मारते थे। उन्होंने कहा कि उसके पति हरप्रीत के अफेयर थे। जब हमें इसके बारे में बता चला तो हम उसे घर ले आए। उसके बाद, उसकी सास उसे वापस ले गई। 

भाई ऋषभ ने मीडिया से कहा, "... उसकी सास और पति उन्हें मारते थे। उसके पति हरप्रीत के अफेयर थे। जब हमें पता चला, तो हम अपनी बेटी को घर ले आए... उसके बाद, उसकी सास उसे वापस ले गई। मेरी बहन मुझे फोन करके कहती थी कि उसे टॉर्चर किया गया और उसके पति के अफेयर थे।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि मेरी बहन को मारा गया या उसने सुसाइड किया। मैंने उससे 2-3 दिन पहले बात की थी... मुझे बस इंसाफ चाहिए... मेरी बहन की शादी 2010 में हुई थी। उसके पति के साथ उसके रिश्ते अच्छे नहीं थे। वह उसके साथ मारपीट करता था और उसे गाली देता था।"

दीप्ति चौरसिया ने दिल्ली में खुदकुशी!

दक्षिण दिल्ली में पान मसाला के बड़े कारोबारी कमल किशोर चौरसिया की 40 वर्षीय बहू दिप्ति ने कथित तौर पर यहां अपने घर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दीप्ति चौरसिया की शादी 2010 में हुई थी। मंगलवार को महिला के पति ने उसे घर में फंदे से लटका हुआ पाया। वह उसे सफदरजंग अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि झगड़ों की वजह से दोनों अलग-अलग घरों में रह रहे थे।

सुसाइड नोट में भी गंभीर आरोप!


जांच के दौरान, पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें महिला ने वैवाहिक कलह का आरोप लगाया था। पुलिस ने पीटीआई को बताया कि एक डायरी भी जब्त की गई है। इसमें उसके पति के साथ नियमित विवादों का कई बार जिक्र है।

चौरसिया के परिवार का बयान

इस बीच कंपनी के मालिक चौरसिया के पारिवारिक वकील राजेंद्र सिंह ने कहा कि वैवाहिक कलह के आरोप निराधार हैं। सिंह ने कहा, "मीडिया में जो भी बताया जा रहा है वह पूरी तरह से झूठ है। सुसाइड नोट में कोई आरोप नहीं है। उन्होंने इसके लिए किसी का नाम नहीं लिया है।" सिंह ने कहा, "हम पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं। हमें आत्महत्या का कारण नहीं पता है।"

ये भी पढ़ें- 'दूसरों को लेक्चर देने का कोई नैतिक आधार नहीं'; राम मंदिर ध्वजारोहण पर भारत का पाकिस्तान पर पलटवार, जानें- क्या है मामला

पत्रकारों से बात करते हुए, सिंह ने कहा, "जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सभी को इसका अफसोस है। दोनों परिवारों ने फैसला किया है कि उनका अंतिम संस्कार सौहार्दपूर्ण ढंग से किया जाएगा, क्योंकि हम उन्हें पूरा सम्मान देना चाहते हैं।" पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।