Delhi Acid Attack Case : दिल्ली यूनिवर्सिटी की 20 साल की छात्रा पर हुए एसिड अटैक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, लड़की के पिता ने कबूल किया है कि उन्होंने मुख्य आरोपी जितेंद्र को फंसाने के लिए इस हमले की साजिश खुद रची थी और एसिड की बोतल भी उनकी बेटी ने ही लाई थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये खुलासा तब सामने आया जब पुलिस का कहना था कि जितेंद्र और उसके दो साथियों ने रविवार को उत्तर दिल्ली के अशोक विहार में लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास युवती पर एसिड फेंका था और फिर मौके से फरार हो गए थे।
पीड़िता के पिता ने रचि थी साजिश!
सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता के पिता अकील ने बताया कि जितेंद्र की पत्नी ने उनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद उन्होंने बदला लेने के लिए उसे एसिड अटैक केस में फंसाने की साजिश रची। जितेंद्र के साथ ही, अकील का उसके दोस्तों ईशान और अरमान से भी झगड़ा था, जिनके नाम एफआईआर में शामिल किए गए। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद पीड़िता ने टॉयलेट साफ करने वाला एसिड लाया और फिर योजना के तहत यह हमला किया गया।
एसिड अटैक केस का मामला
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली के मुकुंदपुर की रहने वाली 20 साल की युवती पर हुए एसिड हमले की जानकारी दीप चंद बंधु अस्पताल से मिली, जहां उसे भर्ती कराया गया था। पीड़िता, ने बताया कि वह सुबह करीब 10 बजे एक्स्ट्रा क्लास के लिए लक्ष्मीबाई कॉलेज जा रही थी, तभी यह हमला हुआ। पुलिस ने बताया कि रास्ते में आरोपी जितेंद्र अपने दो साथियों ईशान और अरमान के साथ बाइक पर आया। पुलिस बयान के अनुसार, “ईशान ने अरमान को एक बोतल दी, जिसके बाद अरमान ने उस पर एसिड फेंक दिया।” युवती ने तुरंत अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथ झुलस गए।
पीड़िता ने जांच टीम को बताया कि जितेंद्र पिछले कुछ समय से उसका पीछा कर रहा था और करीब एक महीने पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। पुलिस के अनुसार, आरोपी और पीड़िता दोनों मुकुंदपुर इलाके के रहने वाले हैं। इस घटना के बाद दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और दिल्ली पुलिस व बीजेपी सरकार पर सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।