Madhya Pradesh: जमीन विवाद में शख्स ने किसान को थार से कुचला, बचाने आईं बेटियां तो फाड़ दिए कपड़े

Madhya Pradesh News : जानकारी के मुताबिक कि हमलावरों ने किसान की बेटियों को भी बेरहमी से पीटा और उनके कपड़े फाड़ दिए। यह घटना रविवार को फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में हुई, जब किसान अपने खेत जा रहा था। विवाद छह बीघा खेती की ज़मीन को लेकर बताया जा रहा है

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 10:20 PM
Story continues below Advertisement
जमीन के विवाद को लेकर एक किसान को थार गाड़ी से कुचलकर मार दिया गया।

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां जमीन के विवाद को लेकर एक किसान को थार गाड़ी से कुचलकर मार दिया गया। पुलिस के मुताबिक, करीब 15 लोगों के एक समूह ने किसान और उसके परिवार पर हमला किया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। बताया गया है कि हमलावरों ने किसान की बेटियों को भी बेरहमी से पीटा और उनके कपड़े फाड़ दिए। यह घटना रविवार को फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में हुई, जब किसान अपने खेत जा रहा था। विवाद छह बीघा खेती की जमीन को लेकर बताया जा रहा है।

खेत की ओर जा रहा था पूरा परिवार 

40 साल के किसान रामस्वरूप नागर की मौत उस समय हुई, जब कथित तौर पर एक जीप उन्हें कुचलते हुए निकल गईरिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपियों ने उन पर लाठियों, रॉड और धारदार हथियारों से भी हमला किया थाहमला तब हुआ जब रामस्वरूप अपनी 38 साल की पत्नी, 17 साल की बेटी और दो रिश्तेदारों - एक 17 साल की लड़की और एक 50 साल के व्यक्ति  के साथ खेत की ओर जा रहे थे।

15 लोगों को किया हमला 

हमलावरों ने कथित तौर पर रामस्वरूप की पत्नी और दोनों किशोर बेटियों के कपड़े फाड़ दिए, जब उन्होंने बीच-बचाव करने और हमला रोकने की कोशिश की। परिवार फटे कपड़ों में जिला अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज के दौरान रामस्वरूप की गंभीर चोटों की वजह से मौत हो गई। सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी विवेक अस्थाना ने पीटीआई को बताया कि यह हमला राजस्थान के रहने वाले महेंद्र नागर ने 15 लोगों के साथ मिलकर किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महेंद्र नागर सहित सभी आरोपियों की तलाश जारी है।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।