Delhi AQI: दिल्ली में 'दमघोंटू' हवा का कहर जारी, AQI 400 के पार; कोहरे और धुंध ने रोकी उड़ानों की रफ्तार

Delhi AQI Today: दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में हवा 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार, नेहरू नगर में AQI 444, मुंडका में 440 और जहांगीरपुरी में 439 दर्ज किया गया है। द्वारका और आईटीओ जैसे प्रमुख इलाकों में भी इंडेक्स 400 के ऊपर ही बना हुआ है

अपडेटेड Dec 23, 2025 पर 7:41 AM
Story continues below Advertisement
ठंड और कोहरे की दोहरी मार ने दिल्लीवालों की मुश्किलों को दोगुना कर दिया है

Delhi AQI Today: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार, 23 दिसंबर की सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोग एक बार फिर जहरीली धुंध की चादर में लिपटे नजर आए, जहां हवा की गुणवत्ता (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। सुबह 5:30 बजे दिल्ली का औसत AQI 408 दर्ज किया गया, जिसने न केवल स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा पैदा कर दिया है, बल्कि लो विजिबिलिटी के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। ठंड और कोहरे की दोहरी मार ने दिल्लीवालों की मुश्किलों को दोगुना कर दिया है।

दिल्ली के प्रदूषण हॉटस्पॉट्स

दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में हवा 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार, नेहरू नगर में AQI 444, मुंडका में 440 और जहांगीरपुरी में 439 दर्ज किया गया है। द्वारका और आईटीओ जैसे प्रमुख इलाकों में भी इंडेक्स 400 के ऊपर ही बना हुआ है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि इस जहरीली हवा में लंबे समय तक रहने से बच्चों और बुजुर्गों में सांस संबंधी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। सात से ज्यादा प्रमुख हॉटस्पॉट्स पर प्रदूषण का स्तर 400 के पार जाना शहर में 'हेल्थ इमरजेंसी' जैसे हालात पैदा कर रहा है।


विमान सेवाओं पर बड़ा असर, 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द

धुंध और कोहरे का सबसे बुरा असर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर देखने को मिल रहा है। सोमवार को लो विजिबिलिटी के चलते करीब 100 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं, और मंगलवार को भी यह संकट जारी है। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अब तक लगभग 110 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं और 200 से अधिक विमान अपने निर्धारित समय से देरी से चल रहे हैं। बड़ी संख्या में यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें।

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी कड़ाके की ठंड

उत्तर भारत में चल रही शीत लहर के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट जारी है। आज न्यूनतम तापमान 11°C के आसपास रहा, जिससे सुबह के वक्त कड़ाके की ठंड महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पूरे हफ्ते यानी 28 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से गहरा कोहरा छाए रहने की संभावना है। हालांकि 24 दिसंबर को दिन में आसमान कुछ साफ हो सकता है, लेकिन सुबह और देर रात को विजिबिलिटी कम ही रहेगी, जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।