Delhi AQI: दिल्ली वालों की सुबह आज यानी 22 अक्टूबर को भी घने स्मॉग की चादर के साथ हुई। दिवाली के बाद से जो प्रदूषण का स्तर बढ़ा है, उसने सबकी टेंशन बढ़ा दी है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार आज राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 345 रिकॉर्ड किया गया है, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है। दिल्ली के लोग अभी भी इस जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं, और कुछ जगहों पर तो हाल बहुत बुरा है।
सुबह 6:15 बजे के आस-पास अशोक विहार, बवाना और दिलशाद गार्डन जैसे इलाकों में AQI 380 के आस-पास था, जो 'बहुत खराब' की ऊपरी सीमा है। ज्यादातर मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 300 से 400 के बीच यानी 'बहुत खराब' रेंज में है। कुछ जगहें, जैसे DTU, IGI एयरपोर्ट और लोधी रोड, 'खराब' कैटेगरी में हैं, जहां AQI 300 से नीचे है।
दिल्ली में GRAP का स्टेज 2 अब भी लागू
दिल्ली-NCR में भयंकर प्रदूषण को देखते हुए, CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने 19 अक्टूबर को ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान(GRAP) का स्टेज 2 लागू कर दिया था। CAQM ने किन-किन चीजों पर लगाया प्रतिबंध:
CAQM ने साफ कहा है कि सड़कों की धूल को रोकने के लिए पानी का छिड़काव कम से कम एक दिन छोड़कर करना है, खासकर भीड़-भाड़ वाले और सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में रेगुलर करना है।