Delhi car Blast case: आरोपी मुजम्मिल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'डॉ. शाहीन गर्लफ्रेंड नहीं मेरी पत्नी है'

Delhi car Blast case: दिल्ली कार विस्फोट मामले में गिरफ्तार मुजम्मिल अहमद गनई ने एजेंसियों को बताया है कि सह-आरोपी शाहीन शाहिद उसकी पत्नी है, प्रेमिका नहीं, जैसा कि पहले माना गया था। सूत्रों ने मीडिया को बताया कि उनका निकाह सितंबर 2023 में अल-फलाह विश्वविद्यालय के पास एक मस्जिद में हुआ था।

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 9:13 AM
Story continues below Advertisement
Delhi car blast: आरोपी मुजम्मिल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'डॉ. शाहीन गर्लफ्रेंड नहीं मेरी पत्नी है'

Delhi car Blast case:  दिल्ली कार विस्फोट मामले में गिरफ्तार मुजम्मिल अहमद गनई ने एजेंसियों को बताया है कि सह-आरोपी शाहीन शाहिद उसकी पत्नी है, प्रेमिका नहीं, जैसा कि पहले माना गया था। सूत्रों ने मीडिया को बताया कि मुजम्मिल ने कथित तौर पर दावा किया है कि वे एक दंपत्ति हैं और उनका निकाह सितंबर 2023 में अल-फलाह विश्वविद्यालय के पास एक मस्जिद में हुआ था।

शरिया कानून के अनुसार, निकाह के लिए 5,000-6,000 रुपये की मेहर पर सहमति बनी थी।

विस्फोट की साजिश की जांच कर रही NIA ने 7वीं गिरफ्तारी की है: फरीदाबाद के धौज से सोयब को गिरफ्तार किया गया है। उस पर 10 नवंबर के हमले से ठीक पहले हमलावर उमर उन नबी को कथित तौर पर शरण देने और उसे रसद सहायता प्रदान करने का आरोप है।


शाहीन ने मुजम्मिल को धन मुहैया क्यों कराए? 

मुजम्मिल के शाहीन के साथ संबंधों की कानूनी स्थिति यह समझा सकती है कि वह कथित तौर पर उसकी आतंकी गतिविधियों और योजनाओं के लिए धन मुहैया कराने के लिए इतनी इच्छुक क्यों थी, उसने उसे 2023 में हथियार खरीदने के लिए लगभग 6.5 लाख रुपये और उमर को 2024 में फोर्ड इकोस्पोर्ट कार खरीदने के लिए 3 लाख रुपये उधार दिए।

कहा जाता है कि शाहीन ने जैश मॉड्यूल को हथियार और विस्फोटक जुटाने के लिए कुल मिलाकर 27-28 लाख रुपये दिए थे। हालांकि, उसने पूछताछ करने वालों को बताया कि ये पैसे जकात (धार्मिक दान) के लिए दिए गए थे।

NIA ने बुधवार को कहा कि वह हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए विभिन्न राज्यों में कई सुरागों की जांच कर रही है।

वहीं, एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि एजेंसियां ​​दक्षिण कश्मीर स्थित कुछ मॉड्यूलों की भी जांच कर रही हैं, जिनमें ओवरग्राउंड वर्कर्स शामिल हैं जो आतंकवादियों को हथियार सप्लाई और बेचते हैं।

ये मॉड्यूल 2016 से बारामूला, श्रीनगर, अनंतनाग और गंदेरबल में सक्रिय बताए जा रहे हैं, जो पाकिस्तान स्थित आकाओं के निर्देश पर हथियारों की आपूर्ति का काम करते हैं और संदेह है कि उन्होंने मुजम्मिल और उमर को हमले के हथियार बेचे थे।

यह भी पढ़ें: Delhi Blast Case: दिल्ली विस्फोट मामले में 7वीं गिरफ्तारी, सुसाइड बॉम्बर उमर को शरण देने वाला सोएब गिरफ्तार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।