Delhi AQI Today: 'गैस चैंबर' बना दिल्ली-NCR, AQI 400 के पार; बिहार-बंगाल में साइक्लोन का असर और अब अरब सागर से आ रहा नया खतरा!

Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। हवा में नमी और ठहराव के चलते प्रदूषक कण जमीन के करीब जमा हो रहे हैं, जिससे दिल्ली का एक्यूआई लेवल 400 के पार चला गया है

अपडेटेड Oct 31, 2025 पर 7:33 AM
Story continues below Advertisement
जहरीली हवा के साथ ही, हवाओं में नमी के कारण ठंडक भी महसूस हो रही है, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई है

Today Weather News: दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद जहरीली होकर 'गैस चैंबर' में बदल गई है। जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई दिनों से 400 के पार चल रहा है। हवा में ठहराव के कारण प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है। आज सुबह ITO पर AQI लेवल 309 रिकॉर्ड किया गया। इसी बीच साइक्लोन 'मोंथा' के बाद अब अरब सागर में बने नए डिप्रेशन से पश्चिमी तट पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जबकि पूर्वी और केंद्रीय राज्यों में IMD ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। हवा में नमी और ठहराव के चलते प्रदूषक कण जमीन के करीब जमा हो रहे हैं, जिससे दिल्ली का एक्यूआई लेवल 400 के पार चला गया है। जहरीली हवा के साथ ही, हवाओं में नमी के कारण ठंडक भी महसूस हो रही है, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई है।


IMD ने कई राज्यों में जारी किया ऑरेंज और रेड अलर्ट

चक्रवात 'मोंथा' का लैंडफॉल हो चुका है, लेकिन इसकी वजह से विकसित हुई मौसमी प्रणाली का असर पूर्वी और केंद्रीय भारत में जारी है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दार्जिलिंग, सिक्किम और असम के पश्चिमी भाग पर रेड अलर्ट जारी किया गया है। बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बंगाल के पूर्वी भागों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, बलिया, पटना, गया, गोरखपुर और वाराणसी जैसे कई जिलों में इसका असर दिख सकता है। इस पूरे क्षेत्र में 3 नवंबर से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा।

अरब सागर से आ रहा नया संकट

मौसम विभाग ने अब अरब सागर में बने एक नए डिप्रेशन को लेकर पश्चिमी तटीय राज्यों को चेतावनी दी है। यह डिप्रेशन मुंबई से लगभग 500 किलोमीटर दूर उत्तर की ओर बढ़ रहा है। अगले 36 घंटों में इसके तटीय राज्यों की ओर बढ़ने की संभावना है, जिसके कारण महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र में अगले दो दिन और गुजरात में अगले चार दिन तक मूसलाधार बारिश हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।