Delhi BMW crash case: दिल्ली की एक अदालत ने धौला कुआं में हुई दुर्घटना में बीएमडब्ल्यू कार चालक आरोपी महिला गगनप्रीत कौर की न्यायिक हिरासत बुधवार (17 सितंबर) को 27 सितंबर तक बढ़ा दी। इस दर्दनाक हादसे में वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई थी। जबकि उनकी पत्नी घायल हो गई थीं। न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकित गर्ग ने महिला की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। अदालत ने आरोपी की ओर से दायर याचिका पर भी नोटिस जारी किया, जिसमें दुर्घटना की सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने का अनुरोध किया गया है। इस याचिका पर गुरुवार 18 सितंबर को सुनवाई होगी।
अदालत में महिला की जमानत याचिका पर भी बहस हुई। मामले की सुनवाई शनिवार के लिए निर्धारित कर दी गई। 38 वर्षीय गगनप्रीत कौर को गैर इरादतन हत्या और अन्य अपराधों के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद 15 सितंबर को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
आर्थिक मामलों के विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी एवं हरि नगर के निवासी नवजोत सिंह (52) की दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर रविवार दोपहर को हुई दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह बंगला साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद घर लौट रहे थे।
दक्षिण दिल्ली में बीएमडब्ल्यू कार से कुचलने के कारण जान गंवाने वाले नवजोत सिंह का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले कई फ्रैक्चर के कारण स्ट्रेचर पर लेटीं उनकी पत्नी संदीप कौर ने शव से गले लगकर अंतिम विदाई दी।
सिंह के अंतिम संस्कार से पहले कौर के चेहरे पर आंसुओं की धाराएं बह रही थीं। दर्द से कराह रहीं कौर ने स्ट्रेचर से हाथ बढ़ाकर अपने पति के चेहरे को छुआ। इस दौरान अस्पताल के कमरे में सन्नाटा पसरा था और दोनों स्ट्रेचर एक-दूसरे के बगल में रखे हुए थे। एक पर सिंह का शव था, जबकि दूसरे पर उनकी घायल पत्नी लेटी थीं।
पेशे से स्कूल टीचर कौर को कई फ्रैक्चर हुए हैं। उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। परिवार के सदस्य सिंह के अंतिम संस्कार से पहले अंतिम विदाई देने के लिए उनके शव को कौर के कमरे में लाए थे। दुर्घटना के चलते सिंह के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जबकि कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
दुर्घटना एक व्यस्त इलाके में हुई, जहां भारी ट्रैफिक आम बात है। दंपति को दुर्घटनास्थल से लगभग 19 किलोमीटर दूर एक अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने के कुछ ही देर बाद सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या लापरवाही से गाड़ी चलाई जा रही थी। वे दुर्घटनास्थल से इकट्ठा किए गए सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के साथ-साथ प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रहे हैं।