Schools Closed: दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूल बंद, सरकार ने दिया ये बड़ा आदेश

Schools Closed: इससे पहले स्कूलों को कक्षा 9 और 11 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मॉडल में पढ़ाई कराने की अनुमति थी। इसमें जहां संभव हो, वहां फिजिकल क्लास के साथ-साथ ऑनलाइन क्लास भी चलाई जा रही थीं। एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के तहत आने वाले सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को कक्षा 9 और 11 तक के छात्रों के लिए 'हाइब्रिड मोड' में कक्षाएं चलानी होंगी

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 8:10 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Air Pollution: नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक ऑनलाइन मोड में ही चलेंगी।

Schools Closed:  राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। हालात ये हो गए हैं कि प्रदूषण के कारण बच्चों और बूढ़ों के सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ने लगा गै। वहीं राजधानी में प्रदूषण के इस गंभीर स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने सोमवार को राजधानी के सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए अब पूरी तरह ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाए।

सरकार ने दिया ये आदेश


जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त (एडेड) और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक ऑनलाइन मोड में ही चलेंगी। यानी छोटे बच्चों को अब स्कूल नहीं बुलाया जाएगा

बता दें कि इससे पहले स्कूलों को कक्षा 9 और 11 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मॉडल में पढ़ाई कराने की अनुमति थी। इसमें जहां संभव हो, वहां फिजिकल क्लास के साथ-साथ ऑनलाइन क्लास भी चलाई जा रही थीं। दिल्ली सरकार के आधिकारिक आदेश में कहा गया था कि शिक्षा निदेशालय (DOE), एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के तहत आने वाले सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को कक्षा 9 और 11 तक के छात्रों के लिए 'हाइब्रिड मोड' में कक्षाएं चलानी होंगी। इसमें जहां संभव हो, वहां फिजिकल और ऑनलाइन दोनों तरह की पढ़ाई शामिल होगी। यह आदेश अगले निर्देश तक तुरंत प्रभाव से लागू किया गया था। छात्रों और उनके अभिभावकों को यह विकल्प भी दिया गया था कि वे उपलब्ध होने पर ऑनलाइन क्लास चुन सकते हैं।

यह नया फैसला एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) द्वारा 13 दिसंबर को GRAP के स्टेज-IV लागू किए जाने के बाद लिया गया है। उस दिन दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़कर “गंभीर+” स्तर से ऊपर चला गया था। 

GRAP-4 की पाबंदियां लागू 

GRAP के स्टेज-IV के तहत आमतौर पर आपातकालीन कदम उठाए जाते हैं। इसमें ज़्यादातर निर्माण और तोड़फोड़ के काम पर रोक, गैर-जरूरी डीज़ल ट्रकों की एंट्री पर बैन, कुछ खास गाड़ियों पर पाबंदी और बाहर की गतिविधियों को कम करने की सलाह शामिल होती है। यह सलाह खास तौर पर बच्चों, बुज़ुर्गों और सांस से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों के लिए दी जाती है। सोमवार को भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी चिंताजनक बना रहा। आनंद विहार में AQI करीब 493 दर्ज किया गया, जबकि वज़ीरपुर में यह 500 तक पहुंच गया, जो बेहद खराब हवा को दिखाता है। कर्तव्य पथ, अक्षरधाम, AIIMS और यशोभूमि जैसे इलाकों में भी घना धुंध और कोहरा देखने को मिला।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।