Get App

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश! जलभराव के बीच रेड अलर्ट जारी, 100 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित

Delhi-NCR Rains: शुक्रवार (2 मई) सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 100 फ्लाइट बारिश की वजह से प्रभावित हुई हैं। ऑफिस जाने वालों को भी काफी परेशानी हुई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 02, 2025 पर 8:38 AM
Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश! जलभराव के बीच रेड अलर्ट जारी, 100 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित
Delhi-NCR Rain: मूसलाधार बारिश की वजह से शुक्रवार सुबह ऑफिस जाने वालों को काफी परेशानी हुई

Delhi-NCR Rains: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में आज यानी शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे से तेज आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव हो गया है। वहीं, शुक्रवार सुबह ऑफिस जाने वालों को भी काफी परेशानी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश की वजह से करीब 100 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसमें आज तेज आंधी और 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर भारी बारिश के कारण भारी जलभराव हुआ हुआ है। इसमें लाजपत नगर, आरके पुरम और द्वारका जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट प्रभावित हुई। प्रतिकूल मौसम की वजह से 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी होने की खबर है।

दिल्ली एयरपोर्ट ने X पर एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे फ्लाइट की अपडेट जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।

तेज हवाओं के कारण कथित तौर पर दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एक मेटल स्ट्रक्चर ढह गई। रिपोर्ट के मुताबिक, टीन शेड और लोहे का स्ट्रक्चर गिर गया। हालांकि, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई नुकसान नहीं हुआ। एयर इंडिया और इंडिगो ने अलग-अलग सलाह जारी करते हुए कहा कि मौसम की बदलती स्थिति राष्ट्रीय राजधानी से आने-जाने वाली उड़ानों के शेड्यूल को प्रभावित कर सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें