Delhi-NCR Rains: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में आज यानी शुक्रवार तड़के करीब पांच बजे से तेज आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव हो गया है। वहीं, शुक्रवार सुबह ऑफिस जाने वालों को भी काफी परेशानी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश की वजह से करीब 100 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसमें आज तेज आंधी और 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।