SFJ: कनाडा में भारतीय राजनयिकों को एक धमकी मिली है। प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने 18 सितंबर को वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास को 'घेरने' का ऐलान किया है। समूह ने एक्स पर अपने बयान में भारतीयों और भारत-कनाडाई लोगों को दूतावास से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही कनाडा में भारत के नए उच्चायुक्त दिनेश पटनायक को निशाना बनाते हुए एक पोस्टर भी जारी किया। संगठन ने घोषणा की कि वह गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे से 12 घंटे तक भारतीय वाणिज्य दूतावास को घेरेगा।