Mardani 3 का पोस्टर शारदीय नवरात्र के पहले दिन रिलीज किया गया। रानी मुखर्जी के तमाम फैंस बेसब्री से उनके ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ के रोल में वापसी की राह देख रहे थे। एक निडर महिला पुलिस अधिकारी का ये रूप फैंस के बीच हिट हो गया है। यशराज फिल्म्स ने सोमवार को इस फिल्म का पोस्टर रिलीज करने के साथ ही ये भी बता दिया कि फिल्म सिनेमा घरों में कब रिलीज होगी। बता दें, फिल्म के पोस्टर पर इसकी रिलीज डेट 27 फरवरी 2026 दी गई है। फिल्म के पोस्टर में रानी दिल्ली पुलिस की बैरिकेड के सामने खड़ी नजर आती हैं, जो अपने हाथ में रिवॉल्वर पकड़े हुए है।