Get App

नवरात्र के पहले दिन रिलीज हुआ रानी मुखर्जी की Mardani 3 का पोस्टर, 27 फरवरी को थिएटर में आएगी फिल्म

Mardani 3 रानी मुखर्जी की सुपर कॉप वाली फिल्म का पोस्टर नवरात्र के पहले दिन रिलीज किया गया। ये फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ रानी एक बाद फिर ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ के रोल में पर्दे पर वापसी करेंगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 12:27 AM
नवरात्र के पहले दिन रिलीज हुआ रानी मुखर्जी की Mardani 3 का पोस्टर, 27 फरवरी को थिएटर में आएगी फिल्म
फिल्म में रानी मुखर्जी का पुलिस ऑफिसर वाला किरदार मजबूत, सख्त और एक्शन से भरपूर होगा।

Mardani 3 का पोस्टर शारदीय नवरात्र के पहले दिन रिलीज किया गया। रानी मुखर्जी के तमाम फैंस बेसब्री से उनके ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ के रोल में वापसी की राह देख रहे थे। एक निडर महिला पुलिस अधिकारी का ये रूप फैंस के बीच हिट हो गया है। यशराज फिल्म्स ने सोमवार को इस फिल्म का पोस्टर रिलीज करने के साथ ही ये भी बता दिया कि फिल्म सिनेमा घरों में कब रिलीज होगी। बता दें, फिल्म के पोस्टर पर इसकी रिलीज डेट 27 फरवरी 2026 दी गई है। फिल्म के पोस्टर में रानी दिल्ली पुलिस की बैरिकेड के सामने खड़ी नजर आती हैं, जो अपने हाथ में रिवॉल्वर पकड़े हुए है।

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि रानी मुखर्जी टॉप कॉप शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौट रही हैं, और इस बार उन्हें अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण मामला सुलझाना होगा। पोस्ट में लिखा है, ‘नवरात्रि के शुभ दिन 1 पर, बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाएं। रानी मुखर्जी लौट रही हैं टॉप कॉप शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में मदार्नी में, अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण मामले की जांच करने के लिए। #Mardaani3 सिनेमाघरों में 27 फरवरी, 2026 को।’

इस फिल्म को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की पहली झलक में रानी लाल धागा और मंगलसूत्र बंधा है। उनके हाथ में पिस्तौल है और पीछे ‘ऐगिरी नंदिनी’ गाना बज रहा है। इससे लगता है कि फिल्म में रानी मुखर्जी का पुलिस ऑफिसर वाला किरदार मजबूत, सख्त और एक्शन से भरपूर होगा। यानी वो एक बार फिर न्याय के लिए लड़ने वाली एक दमदार महिला पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगी। मर्दानी सीरीज महिला पुलिस ऑफिसर पर आधारित बॉलीवुड की अकेली फ्रैंचाइजी है, जो महिलाओं को सशक्त बनाने और समाज की हकीकत पर ध्यान खींचने का काम करती है। इस सिरीज की पहली फिल्म मर्दानी (2014) और दूसरी मर्दानी 2 (2019) आ चुकी हैं। दोनों में रानी एक निडर कॉप के रूप में नजर आई थीं। इन दोनों फिल्मों की सफलता के बाद, फैंस को तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें