कढ़ाई पनीर, मटर पनीर या जिम के बाद प्रोटीन के लिए पनीर खाना अब खतरे से खाली नहीं रहा। भोपाल सहित कई शहरों में रेस्टोरेंट और होटल मुनाफे के लालच में नकली यानी सिंथेटिक पनीर बेच रहे हैं। ये न सिर्फ सस्ता है, बल्कि दिखने में असली जैसा लगने के कारण आसानी से पकड़ में नहीं आता।सिंथेटिक पनीर में दूध नहीं होता, बल्कि इसमें स्टार्च, मिलावटी तेल, डिटर्जेंट और अन्य केमिकल्स मिलाए जाते हैं। ऐसे पनीर का सेवन पेट की बीमारियों, फूड पॉइजनिंग, किडनी और लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है।