Get App

नकली पनीर से हो सकता है बड़ा नुकसान! जानिए असली-नकली पनीर पहचानने का आसान तरीका

Real Vs Fake Paneer Test: पनीर हर घर की पसंदीदा डिश का अहम हिस्सा है, लेकिन बढ़ती मिलावट ने इसे सेहत के लिए खतरा बना दिया है। भोपाल समेत कई शहरों में सिंथेटिक पनीर बिक रहा है, जो आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। जानिए आसान तरीके, जिनसे असली और नकली पनीर की पहचान कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 1:14 PM
नकली पनीर से हो सकता है बड़ा नुकसान! जानिए असली-नकली पनीर पहचानने का आसान तरीका
Real Vs Fake Paneer Test: त्योहारों और बढ़ती मांग के समय नकली पनीर की सप्लाई बढ़ जाती है।

कढ़ाई पनीर, मटर पनीर या जिम के बाद प्रोटीन के लिए पनीर खाना अब खतरे से खाली नहीं रहा। भोपाल सहित कई शहरों में रेस्टोरेंट और होटल मुनाफे के लालच में नकली यानी सिंथेटिक पनीर बेच रहे हैं। ये न सिर्फ सस्ता है, बल्कि दिखने में असली जैसा लगने के कारण आसानी से पकड़ में नहीं आता।सिंथेटिक पनीर में दूध नहीं होता, बल्कि इसमें स्टार्च, मिलावटी तेल, डिटर्जेंट और अन्य केमिकल्स मिलाए जाते हैं। ऐसे पनीर का सेवन पेट की बीमारियों, फूड पॉइजनिंग, किडनी और लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है।

असली और नकली पनीर में अंतर कैसे पहचानें

1. स्वाद से पहचान

असली पनीर का स्वाद क्रीमी और हल्का दूध जैसा होता है। अगर खाने के बाद स्वाद अजीब लगे या हल्का कैमिकल जैसा महसूस हो, तो समझ जाइए यह मिलावटी पनीर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें