Get App

Saif Ali Khan: जब सैफ अली खान के सामने महिला प्रोड्यूसर ने कर दी थी ये गंदी डिमांड, एक्टर के उड़ गए थे होश

Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने हाल ही में एक मजेदार और शॉकिंग किस्सा रिवील किया है। उन्होंने बताया कि उनकी फीस एक प्रोड्यूसर को 10 बार किस करने पर निर्भर थी। जब उन्होंने ये डिमांड सुनी थी तो वह काफी हैरान हो गए थे।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 1:06 PM
Saif Ali Khan: जब सैफ अली खान के सामने महिला प्रोड्यूसर ने कर दी थी ये गंदी डिमांड, एक्टर के उड़ गए थे होश
जब सैफ अली खान के सामने महिला प्रोड्यूसर ने कर दी थी ये गंदी डिमांड

Saif Ali Khan: सैफ अली खान बॉलीवुड के पॉपुलर और चॉकलेटी एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते हैं। उनकी फिल्में और पर्सनल लाइफ हमेशा लाइम लाइट में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में हैरान कर देने वाला खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके कैरियर की शुरुआत में उनकी फीस कैसे तय होती थी। एक्टर ने कहा मेरी फीस एक प्रोड्यूसर को 10 बार किस करने पर निर्भर करती थी। यह खुलासा उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग और थोड़ा सा फनी है।

आज सैफ अली खान बॉलीवुड के सफल एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं। एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस वसूलते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी थी कभी उन्हें एक हफ्ते के लिए एक हजार रुपये दिए जाते थे। इतना ही नहीं उसके लिए भी प्रोड्यूसर ने एक अजीबोगरीब अशलील डिमांड थी। सैफ ने यह खुलासा 'एस्क्वायर इंडिया' को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में किया।

सैफ ने बताया कि प्रोड्यूसर ने उनसे कहा था कि वह जब भी उन्हें एक हजार रुपये फीस देंगी, तो उन्हें उसे गाल पर 10 बार किस करना पड़ेगा। सैफ एक रईस और रॉयल परिवार में पैदा हुए है। उनकी मां शर्मिला टैगोर फेमस एक्ट्रेस और पिता भी मशहूर क्रिकेटर रहे, पर सैफ का करियर बनाने का रास्ता आसान नहीं था। सैफ बोले, 'मैंने सेकंड लीड, थर्ड लीड...हर तरह के रोल कर लेता था। कुछ फिल्में अच्छी थीं, जिनसे मैं आगे बढ़ गया। लेकिन फिर एक समय ऐसा आया जब, आप जानते हैं, एक के बाद एक, वो बहुत सारी में फिल्में बुरी तरह फ्लॉप होती गईं।

सैफ ने कहा कि 90 का दशक उनके लिए बिल्कुल नेट प्रैक्टिस की तरह था, जहां उन्होंने काफी गलतियां कीं, लेकिन सबक भी सीखे थे। सैफ ने बताया कि हाल ही उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दो दशकों की हर फिल्म को, हर रात एक-एक करके, यूट्यूब पर दोबारा पूरा और गहनता से देखा है। ताकि यह समझ सकें कि वह करियर में अब तक कितना सफर तय कर पाए हैं। एक एक्टर के नाते उनकी कितनी ग्रोथ हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें