Kantara Chapter 1: होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही रिलीज हुए ट्रेलर ने इसकी जादुई और दिलचस्प दुनिया की एक खूबसूरत झलक दिखाई है, जिसे हर तरफ से जबरदस्त प्यार मिल रहा है और इसी के साथ फिल्म के रिलीज के लिए मज़बूत शुरुआत हो गई है। अब, जैसे-जैसे फिल्म अपने प्रीमियर के करीब पहुंच रही है, पहला गाना “ब्रह्मकलशा” रिलीज़ हो गया है, जिसमें ऐसी एनर्जी है जो दिव्यता और गहरी भावनाओं दोनों से जुड़ती है।
