Get App

Kantara Chapter 1: कांतारा चैप्टर 1 का पहला गाना ‘ब्रह्मकलशा’ हुआ रिलीज, फैंस के खड़े हुए रोंगटे

Kantara Chapter 1: होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही रिलीज हुए ट्रेलर ने इसकी जादुई और दिलचस्प दुनिया की एक खूबसूरत झलक दिखाई है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 1:47 PM
Kantara Chapter 1: कांतारा चैप्टर 1 का पहला गाना ‘ब्रह्मकलशा’ हुआ रिलीज, फैंस के खड़े हुए रोंगटे
कांतारा चैप्टर 1 का पहला गाना ‘ब्रह्मकलशा’ हुआ रिलीज

Kantara Chapter 1: होम्बले फिल्म्स की कांतारा: चैप्टर 1 इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही रिलीज हुए ट्रेलर ने इसकी जादुई और दिलचस्प दुनिया की एक खूबसूरत झलक दिखाई है, जिसे हर तरफ से जबरदस्त प्यार मिल रहा है और इसी के साथ फिल्म के रिलीज के लिए मज़बूत शुरुआत हो गई है। अब, जैसे-जैसे फिल्म अपने प्रीमियर के करीब पहुंच रही है, पहला गाना “ब्रह्मकलशा” रिलीज़ हो गया है, जिसमें ऐसी एनर्जी है जो दिव्यता और गहरी भावनाओं दोनों से जुड़ती है।

गाना “ब्रह्मकलशा” हमें और गहराई से कांतारा: चैप्टर 1 की दुनिया में ले जाता है, जहां भगवान शिव की दिव्य शक्ति झलकती है। इसमें ताकत, भक्ति और भावनाओं का जुड़ाव बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है। इसके साथ ही, यह कांतारा की पहचान बन चुकी धुनों को नए और निखरे हुए रूप में वापस लाता है, जिससे इस सिनेमाई अनुभव को देखने की उत्सुकता और बढ़ जाती है। “ब्रह्मकलशा” बी. अजनीश लोकनाथ का बनाया हुआ एक सुंदर भक्ति गीत है, जिसे एबी वी. ने पूरे दिल से गाकर खास बना दिया है।

कांताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें