Get App

Satish Shah Death: साराभाई वर्सेस साराभाई अभिनेता सतीश शाह का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार

Satish Shah Death: फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम रहे एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। 25 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे उनका निधन हो गया। एक्टर लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 4:31 PM
Satish Shah Death: साराभाई वर्सेस साराभाई अभिनेता सतीश शाह का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार
साराभाई वर्सेस साराभाई अभिनेता सतीश शाह का हुआ निधन

Satish Shah Death: 'साराभाई वर्सेस साराभाई' फेम अभिनेता सतीश शाह का आज दोपहर निधन हो गया है। भारतीय फिल्म निर्माता और निर्देशक अशोक पंडित ने इस खबर की जानकारी दी और बताया है कि अभिनेता इस दुनिया में नहीं रहे। शनिवार दोपहर किडनी फेल होने के चलते उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया।

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर निधन की खबर शेयर किया है। उन्होंने एक्टर की एक फोटो शेयर की और लिखा- 'दुख और सदमे के साथ आपको यह बताना पड़ रहा है कि हमारे दोस्त और शानदार अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हुआ है। उन्हें तुरंत हिंदुजा अस्पताल लेकर जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। यह हमारे उद्योग के लिए उनका जाना एक बड़ी क्षति है। ओम शांति।'

बता दें कि सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में हुआ था। बचपन से ही एक्टर को अभिनय करने में दिलचस्पी थी। उन्होंने फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे से अभिनय में पढ़ाई की थी। यहीं से उनके करियर की नींव पड़ी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें