Indore Building Collapse: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंदौर के रानीपुरा में सोमवार (22 सितंबर) रात एक पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि रानीपुरा क्षेत्र में बारिश के बाद सोमवार रात पांच मंजिला एक मकान गिर गया जिसके मलबे से सात लोगों को निकाला गया। जबकि कुछ अन्य लोग इसमें अब भी फंसे हैं।