Get App

Stocks to Watch: Maruti, Hyundai, Alkem Labs,JBM Auto और RVNL समेत ये शेयर; इंट्रा-डे में मचाएंगे धमाल!

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में मुनाफावसूली का संकेत मिल रहा है। स्टॉक्स में बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ-साथ इंट्रा-डे में हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India), मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और एल्केम लैब (Alkem Lab) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 8:56 AM
Stocks to Watch: Maruti, Hyundai, Alkem Labs,JBM Auto और RVNL समेत ये शेयर; इंट्रा-डे में मचाएंगे धमाल!
एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 23 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 466.26 प्वाइंट्स यानी 0.56% की फिसलन के साथ 82,159.97 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 124.70 प्वाइंट्स यानी 0.49% की गिरावट के साथ 25,202.35 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सोमवार 23 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 466.26 प्वाइंट्स यानी 0.56% की फिसलन के साथ 82,159.97 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 124.70 प्वाइंट्स यानी 0.49% की गिरावट के साथ 25,202.35 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट

एशियन होटल्स (वेस्ट) और सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें