Top 20 Stocks Today: GST कटौती से नवरात्रि के पहले दिन जमकर गाड़ियां बिकीं। HYUNDAI ने 11000 तो मारुति ने डिलिवर की करीब 30000 कारें बेची। HYUNDAI ने पिछले पांच साल में किसी एक दिन में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची। आज से जियो ब्लैकरॉक के FLAXI CAP फंड का NFO खुल रहा है। लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप तीनों में निवेश होगा। 7 अक्टूबर तक निवेश कर सकेंगे।वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए MASTEK औऱ EMKAY GLOBAL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।