Daily Voice : ओमनीसाइंस कैपिटल के सीईओ और चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट विकास वी गुप्ता ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि भारत में महंगाई में नरमी और विकास को तेजी प्रदान करने की जरूरत को देखते हुए, आरबीआई अपनी दोनों आगामी बैठकों (अक्टूबर-दिसंबर 2025) में दरों में कटौती करने में काफी सहज होता। लेकिन ब्याज दरों में कटौती का रुपये पर भी नकारात्मक असर पड़ता है, जिससे रुपये में संभावित गिरावट आ सकती है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में पहले से ही भारी गिरावटआज चुकी है। ऐसे में दरों में कटौती के मामले में निकट भविष्य में आरबीआई के हाथ थोड़े बंधे हुए लग रहे हैं।