Get App

Shree Cement के शेयर में 19% चढ़ने का दम! ​ब्रोकरेज Citi को उम्मीद; क्या दी रेटिंग

Shree Cement Share: श्री सीमेंट का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे 28 अक्टूबर को जारी होंगे। कंपनी को वित्त वर्ष 2026 में उत्पादन 3.7-3.8 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 5:31 PM
Shree Cement के शेयर में 19% चढ़ने का दम! ​ब्रोकरेज Citi को उम्मीद; क्या दी रेटिंग
सिटी ने Shree Cement के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 35500 रुपये का टारगेट दिया है।

Shree Cement Stock Price: सीमेंट सेक्टर की कंपनी श्री सीमेंट का शेयर 23 सितंबर को BSE पर 0.28 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 29795.95 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 1.3 प्रतिशत उछलकर 30105 रुपये के हाई तक गया। आगे शेयर की कीमत 19 प्रतिशत तक की बढ़त देख सकती है। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज सिटी के टारगेट प्राइस से मिली है। सिटी ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 35500 रुपये का टारगेट दिया है। यह शेयर के बंद भाव से 19 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी के मैनेजमेंट की मीटिंग के नतीजों से संकेत मिलता है कि वित्त वर्ष 2026 में उत्पादन 3.7-3.8 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद है। यह साल-दर-साल आधार पर 3-6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। पहली छमाही यानि कि अप्रैल-सितंबर में उत्पादन लगभग 1.7 लाख टन रह सकता है, जो सालाना आधार पर लगभग स्थिर आंकड़ा है।

दूसरी तिमाही यानि कि जुलाई-सितंबर में उत्पादन लगभग 80 लाख टन रहने का संकेत मिलता है, जो एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। कंपनी का यह भी कहना है कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) सिस्टम के तहत हुए बदलाव का फायदा आगे पास किया जाएगा।

एक साल में Shree Cement का शेयर 14 प्रतिशत चढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें