Shree Cement Stock Price: सीमेंट सेक्टर की कंपनी श्री सीमेंट का शेयर 23 सितंबर को BSE पर 0.28 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 29795.95 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 1.3 प्रतिशत उछलकर 30105 रुपये के हाई तक गया। आगे शेयर की कीमत 19 प्रतिशत तक की बढ़त देख सकती है। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज सिटी के टारगेट प्राइस से मिली है। सिटी ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 35500 रुपये का टारगेट दिया है। यह शेयर के बंद भाव से 19 प्रतिशत ज्यादा है।