Get App

Stock in Focus: 1 साल में 41% गिरा बजाज ग्रुप का यह स्टॉक, अब प्रीमियम ब्रिटिश ब्रांड को खरीदने की तैयारी

Stock in Focus: बजाज ग्रुप की कंपनी का स्टॉक 1 साल में 41% गिरा है। अब इसने ब्रिटिश ब्रांड Morphy Richards और इसके राइट्स को खरीदने का प्लान बनाया है। यह कदम कंपनी के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सेक्टर को मजबूत करेगा। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 8:48 PM
Stock in Focus: 1 साल में 41% गिरा बजाज ग्रुप का यह स्टॉक, अब प्रीमियम ब्रिटिश ब्रांड को खरीदने की तैयारी
बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर मंगलवार को NSE पर ₹574.45 पर बंद हुए।

Stock in Focus: बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BEL) ब्रिटिश ब्रांड Morphy Richards और इससे जुड़े इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को खरीदने जा रही है। आयरलैंड की Glen Electric से यह डील ₹146 करोड़ में होगी, जो Glen Dimplex Group का हिस्सा है। ग्लेन इलेक्ट्रिक के पास ही मॉर्फी रिचर्ड्स का मालिकाना हक है।

ब्रांड अधिकार और बाजार कवरेज

यह डील भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका में मॉर्फी रिचर्ड्स ब्रांड के राइट्स को कवर करेगी। इसका मतलब है कि BEL को उस प्रीमियम ब्रांड पर पूरा नियंत्रण मिल जाएगा, जिसके साथ यह पिछले दो दशकों से जुड़ा हुआ है। यह लेन-देन अंतिम समझौतों और नियामक मंजूरी के अधीन है।

BEL अप्रैल 2002 से भारत में Morphy Richards के उत्पाद बेच रही है। इसे प्रीमियम होम अप्लायंसेज श्रेणी में रखा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें