Stock in Focus: बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BEL) ब्रिटिश ब्रांड Morphy Richards और इससे जुड़े इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को खरीदने जा रही है। आयरलैंड की Glen Electric से यह डील ₹146 करोड़ में होगी, जो Glen Dimplex Group का हिस्सा है। ग्लेन इलेक्ट्रिक के पास ही मॉर्फी रिचर्ड्स का मालिकाना हक है।