Get App

360 ONE WAM का ऐलान, MAVM का होगा DSL में विलय

कंपनी ने आज, 23 सितंबर, 2025 को जमा किए गए एक पत्र के माध्यम से एक्सचेंज को इसकी सूचना दी।।

alpha deskअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 8:21 AM
360 ONE WAM का ऐलान, MAVM का होगा DSL में विलय

360 ONE WAM लिमिटेड ने माननीय नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (“NCLT”), मुंबई बेंच द्वारा MAVM एंजल्स नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड (“MAVM”) के 360 ONE डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज लिमिटेड (“DSL”) में विलय की योजना को मंजूरी देने की घोषणा की है।

 

इस आदेश की प्रमाणित प्रति MAVM और DSL को 23 सितंबर, 2025 को प्राप्त हुई। यह योजना MAVM और DSL द्वारा इसे मुंबई के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दाखिल करने पर प्रभावी हो जाएगी। योजना के प्रभावी होने पर, MAVM का DSL में विलय हो जाएगा।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें