Market This week: मिश्रित कॉर्पोरेट आय, लगातार एफआईआई बिकवाली और अमेरिका के साथ टैरिफ वार्ता पर अनिश्चितता के कारण भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुए। 07 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 722.43 अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 83,216.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 229.8 अंक यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 25,492.30 के स्तर पर बंद हुआ।
