Get App

वीकली आधार पर बाजार में दूसरे सप्ताह भी जारी रहा गिरावट का सिलसिला, पीएसयू बैंक शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

Market This week: सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीते हफ्ते निफ्टी मीडिया इंडेक्स 3.2 फीसदी, निफ्टी डिफेस इंडेक्स 2 फीसदी, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.7 फीसदी, निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 11:07 AM
वीकली आधार पर बाजार में दूसरे सप्ताह भी जारी रहा गिरावट का सिलसिला, पीएसयू बैंक शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म
07 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 722.43 अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 83,216.28 के स्तर पर बंद हुआ।

Market This week: मिश्रित कॉर्पोरेट आय, लगातार एफआईआई बिकवाली और अमेरिका के साथ टैरिफ वार्ता पर अनिश्चितता के कारण भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुए। 07 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 722.43 अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 83,216.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 229.8 अंक यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 25,492.30 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ। Adani Green Energy, Hindalco Industries, Indian Hotels Company, Grasim Industries, Power Finance Corporation, Power Grid Corporation of India, Mankind Pharma में गिरावट देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ Indus Towers, Vodafone Idea, Shriram Finance, Dabur India, Mahindra and Mahindra, Britannia Industries में 5-10 फीसदी की बढ़त देखने को मिला।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी टूटा। Blue Star, JK Cement, Delhivery, Kaynes Technology India, Clean Science & Technology, Ola Electric Mobility में गिरावट देखने को मिली जबकि 3M India, Hitachi Energy India, L&T Finance, Astral, Phoenix Mills, PI Industries 5-10 फीसदी की बढ़त देखने को मिला।

बीते हफ्ते बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटा। Worth Investment & Trading, Fischer Medical Ventures, Stallion India Fluorochemicals, Reliance Infrastructure, Bliss GVS Pharma, Utkarsh Small Finance Bank, VL E-Governance and IT Solutions, Reliance Power, Punjab Chemicals & Crop Protection में 15-46 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें