Stock in Focus: दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (Dilip Buildcon Ltd - DBL) को केरल में एक बड़ा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट मिला है। इसकी कुल वैल्यू ₹1,115.37 करोड़ है। इस प्रोजेक्ट को केरल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने दिया है। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क्स का डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, टेस्टिंग, कमीशनिंग, ऑपरेशन और मेंटेनेंस शामिल है।
यह प्रोजेक्ट चेन्नई-बेंगलुरु इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (CBIC) का कोच्चि तक विस्तार कोयम्बटूर के रास्ते का हिस्सा है। कंपनी ने कहा कि EPC कॉन्ट्रैक्ट 42 महीने में पूरा किया जाएगा।
ऑर्डर पाइपलाइन है दमदार
इस नए ऑर्डर से दिलीप बिल्डकॉन की प्रोजेक्ट पाइपलाइन और मजबूत हो गई है। केरल वाले ऑर्डर से Dilip Buildcon सड़क, मेट्रो और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर इंफ्रास्ट्रक्चर में एक प्रमुख EPC खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है।
पिछले महीने कंपनी ने बताया था कि उसने RBL बैंक के साथ जॉइंट वेंचर ने गुरुग्राम मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली हासिल की थी। इस प्रोजेक्ट की कीमत ₹1,503.6 करोड़ है। यह मिलेनियम सिटी सेंटर-साइबर सिटी कॉरिडोर और द्वारका एक्सप्रेसवे की एक शाखा को कवर करता है। इसमें 27 स्टेशन बनेंगे।
दिलीप बिल्डकॉन के तिमाही नतीजे
दिलीप बिल्डकॉन का जून तिमाही (Q1 FY26) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 93.6% की बढ़त के ₹271 करोड़ रहा। EBITDA 8.7% बढ़कर ₹520 करोड़ हुआ, और मार्जिन 19.8% तक बढ़ा। हालांकि, रेवेन्यू 16.4% घटकर ₹2,620 करोड़ रहा। यह EPC एक्टिविटीज में सुस्त रफ्तार दिखाता है।
30 जून, 2025 तक दिलीप बिल्डकॉन की ऑर्डर बुक ₹13,695 करोड़ थी। इसमें माइनिंग (28.9%) और रोड/हाईवे (17.8%) का प्रमुख योगदान था। साथ ही सिंचाई, टनल, जल आपूर्ति, शहरी विकास और मेट्रो प्रोजेक्ट्स से भी योगदान मिला।
दिलीप बिल्डकॉन के शेयरों का हाल
Dilip Buildcon के शेयर मंगलवार को NSE पर 0.53% गिरकर ₹556.50 पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 17.16% बढ़ा है। वहीं, इस साल यानी 2025 में शेयरों में 22.08% तेजी आई है। हालांकि, 1 साल में स्टॉक तकरीबन फ्लैट रहा है। इस दौरान 0.91% की मामूली गिरावट आई है। इसका 1 साल का हाई 581.50 रुपये और लो लेवल 363.15 रुपये है। दिलीप बिल्डकॉन का मार्केट कैप 9.04 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।