Credit Cards

Shree Cement के शेयर में 19% चढ़ने का दम! ​ब्रोकरेज Citi को उम्मीद; क्या दी रेटिंग

Shree Cement Share: श्री सीमेंट का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे 28 अक्टूबर को जारी होंगे। कंपनी को वित्त वर्ष 2026 में उत्पादन 3.7-3.8 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद है

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 5:31 PM
Story continues below Advertisement
सिटी ने Shree Cement के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 35500 रुपये का टारगेट दिया है।

Shree Cement Stock Price: सीमेंट सेक्टर की कंपनी श्री सीमेंट का शेयर 23 सितंबर को BSE पर 0.28 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 29795.95 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 1.3 प्रतिशत उछलकर 30105 रुपये के हाई तक गया। आगे शेयर की कीमत 19 प्रतिशत तक की बढ़त देख सकती है। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज सिटी के टारगेट प्राइस से मिली है। सिटी ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 35500 रुपये का टारगेट दिया है। यह शेयर के बंद भाव से 19 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी के मैनेजमेंट की मीटिंग के नतीजों से संकेत मिलता है कि वित्त वर्ष 2026 में उत्पादन 3.7-3.8 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद है। यह साल-दर-साल आधार पर 3-6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। पहली छमाही यानि कि अप्रैल-सितंबर में उत्पादन लगभग 1.7 लाख टन रह सकता है, जो सालाना आधार पर लगभग स्थिर आंकड़ा है।

दूसरी तिमाही यानि कि जुलाई-सितंबर में उत्पादन लगभग 80 लाख टन रहने का संकेत मिलता है, जो एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। कंपनी का यह भी कहना है कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) सिस्टम के तहत हुए बदलाव का फायदा आगे पास किया जाएगा।


एक साल में Shree Cement का शेयर 14 प्रतिशत चढ़ा

श्री सीमेंट का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर एक साल में 15 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 32508.20 रुपये है, जो 22 जुलाई 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 23500.15 रुपये 12 नवंबर 2024 को देखा गया।

28 अक्टूबर को आएंगे सितंबर तिमाही के नतीजे

श्री सीमेंट के जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे 28 अक्टूबर को जारी होंगे। जून 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4947.98 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा 618.51 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 18,037.33 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1,196.23 करोड़ रुपये रहा।

शेयर बाजार में मंगलवार. 23 सितंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर बेस्ड BSE सेंसक्स 57.87 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,102.10 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों पर बेस्ड NSE निफ्टी 32.85 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,169.50 पर बंद हुआ।

HDFC Bank कब जारी करेगा Q2 रिजल्ट, तारीख का हो गया ऐलान

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।