Get App

Stocks to Watch: बुधवार 24 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: बुधवार 24 सितंबर को शेयर बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। नए ऑर्डर, पार्टनरशिप और डील से इन स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 10:17 PM
Stocks to Watch: बुधवार 24 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BEL) ने प्रीमियम ब्रिटिश ब्रांड Morphy Richards को खरीदने का फैसला किया है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार 24 सितंबर को 10 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों और ट्रेडर्स की करीबी नजर रहेगी। इन कंपनियों ने नए ऑर्डर, ब्लॉक डील और बड़ी पार्टनरशिप जैसे अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। इससे संबंधित कंपनियों के शेयरों में हलचल दिख सकती है। आइए जानते हैं उन 10 स्टॉक्स के बारे में, जो बुधवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

Swiggi

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी लिमिटेड ने बाइक-टैक्सी ऑपरेटर Rapido में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। यह डाइवेस्टमेंट दो अलग-अलग ट्रांजैक्शंस के जरिए होगा, जिनकी कुल कीमत ₹2,399 करोड़ है। साथ ही, Swiggi ने अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस Instamart को स्लंप सेल (Slump Sale) के जरिए अपनी सब्सिडियरी Swiggy Instamart प्राइवेट लिमिटेड को बेचने का फैसला किया है। इसका मकसद कैश फ्लो सुधारना और घाटा कम करना है।

Bajaj Electricals

सब समाचार

+ और भी पढ़ें