Credit Cards

Stock in Focus: 1 साल में 41% गिरा बजाज ग्रुप का यह स्टॉक, अब प्रीमियम ब्रिटिश ब्रांड को खरीदने की तैयारी

Stock in Focus: बजाज ग्रुप की कंपनी का स्टॉक 1 साल में 41% गिरा है। अब इसने ब्रिटिश ब्रांड Morphy Richards और इसके राइट्स को खरीदने का प्लान बनाया है। यह कदम कंपनी के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सेक्टर को मजबूत करेगा। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 8:48 PM
Story continues below Advertisement
बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर मंगलवार को NSE पर ₹574.45 पर बंद हुए।

Stock in Focus: बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BEL) ब्रिटिश ब्रांड Morphy Richards और इससे जुड़े इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को खरीदने जा रही है। आयरलैंड की Glen Electric से यह डील ₹146 करोड़ में होगी, जो Glen Dimplex Group का हिस्सा है। ग्लेन इलेक्ट्रिक के पास ही मॉर्फी रिचर्ड्स का मालिकाना हक है।

ब्रांड अधिकार और बाजार कवरेज

यह डील भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका में मॉर्फी रिचर्ड्स ब्रांड के राइट्स को कवर करेगी। इसका मतलब है कि BEL को उस प्रीमियम ब्रांड पर पूरा नियंत्रण मिल जाएगा, जिसके साथ यह पिछले दो दशकों से जुड़ा हुआ है। यह लेन-देन अंतिम समझौतों और नियामक मंजूरी के अधीन है।


BEL अप्रैल 2002 से भारत में Morphy Richards के उत्पाद बेच रही है। इसे प्रीमियम होम अप्लायंसेज श्रेणी में रखा गया है।

Morphy Richards का पोर्टफोलियो

Morphy Richards लगभग 90 साल पुराना ब्रांड है, जो 26 देशों में काम करता है। यह प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और होम एप्लायंसेज ब्रांड है। Morphy Richards मुख्य रूप से किचन एप्लायंसेज जैसे मिक्सर ग्राइंडर, टोस्टर, कॉफी मेकर और माइक्रोवेव ओवन के साथ-साथ हीटिंग प्रोडक्ट्स और होम कम्फर्ट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराता है।

इसका फोकस इनोवेशन और स्टाइलिश डिजाइनों पर होता है। इससे यह घरेलू उपभोक्ताओं को आधुनिक और सुविधाजनक प्रोडक्ट्स प्रदान करता है।

BEL के बिजनेस पर असर

बजाज ग्रुप की बजाज इलेक्ट्रिकल्स के लिए यह अधिग्रहण उसके कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सेक्टर को मजबूत करेगा। इस सेक्टर में पहले से एप्लायंसेज, पंखे, लाइटिंग और Nirlep Appliances के तहत नॉन-स्टिक कुकवेयर शामिल हैं। साथ ही, कंपनी का EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) बिजनेस भी है।

यह कदम BEL की भारत के बढ़ते अप्लायंसेज मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करने और Morphy Richards की प्रतिष्ठा का दक्षिण एशिया में फायदा उठाने की मंशा को दिखाता है।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर

बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर मंगलवार को NSE पर ₹574.45 पर बंद हुए। पिछले काफी समय से स्टॉक में गिरावट का ट्रेंड चल रहा है। यह बीते 1 महीने में 2.59% और 6 महीने में 5.75% नीचे आया है। वहीं, 1 साल में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का स्टॉक 41.45% क्रैश हुआ है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक 24.96% नीचे आया है। इसका मार्केट कैप 6.63 हजार करोड़ रुपये है।

Stock in Focus: ₹1115 करोड़ का मिला ऑर्डर, कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों पर रहेगी नजर

बजाज इलेक्ट्रिकल्स का बिजनेस क्या है

बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BEL) मुख्य रूप से कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है। इसके प्रोडक्ट्स में एप्लायंसेज, पंखे, लाइटिंग, नॉन-स्टिक कुकवेयर (Nirlep Appliances) और प्रीमियम ब्रांड Morphy Richards शामिल हैं।

इसके अलावा, कंपनी बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विस भी देती है। यानी BEL का बिजनेस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और इंजीनियरिंग सर्विसेज दोनों में फैला है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 23, 2025 8:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।