Get App

Bihar Assembly Election: बिहार में राहुल गांधी का बड़ा आरक्षण वादा, EBC पर ज्यादा फोकस

Bihar Assembly Election: पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रस्ताव पत्र जारी करते हुए कहा, "15 दिन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान, हमने बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर युवाओं को बताया कि संविधान पर हमला हो रहा है। सिर्फ बिहार में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में नागरिकों के अधिकार छिन रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 8:02 PM
Bihar Assembly Election: बिहार में राहुल गांधी का बड़ा आरक्षण वादा, EBC पर ज्यादा फोकस
Bihar Assembly Election: बिहार में राहुल गांधी का बड़ा आरक्षण वादा, EBC पर ज्यादा फोकस

कांग्रेस ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनावों से पहले शिक्षा और अतिपिछड़ी जातियों (EBC) के लिए रोजगार आरक्षण पर केंद्रित 10-बिंदुओं का कार्यक्रम घोषित किया। कांग्रेस ने वादा किया कि अगर वो सरकार बनाती है, तो इसे तुरंत लागू किया जाएगा, जो कि INDIA ब्लॉक के तहत RJD के नेतृत्व वाले बिहार गठबंधन का हिस्सा है।

पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रस्ताव पत्र जारी करते हुए कहा, "15 दिन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान, हमने बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर युवाओं को बताया कि संविधान पर हमला हो रहा है। सिर्फ बिहार में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में नागरिकों के अधिकार छिन रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "संसद में मैंने पीएम मोदी के सामने दो बातें कही। पहली, पूरे देश में जाति आधारित जनगणना होगी, दूसरी, हम 50% आरक्षण की दीवार को गिरा देंगे।"

तब से बीजेपी नेतृत्व वाली NDA सरकार की ओर से जाति जनगणना की घोषणा की गई है, जबकि 50% आरक्षण की सीमा अदालतों की तरफ से तय है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें