ग्रो की हाल में आए तीन पब्लिक बॉन्ड्स इश्यू में हिस्सेदारी डबल डिजिट में रही है। इस इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ने करीब तीन महीने पहले ही बॉन्ड्स इश्यू सेगमेंट में एंट्री की है। इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, ग्रो इक्विटी और म्यूचुअल फंड्स से आगे अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहती है। ग्रो ने इस साल जून अपने प्लेटफॉर्म पर बॉन्ड्स ऑफर करना शुरू किया था। अब तक डिस्ट्रिब्यूट किए गए इश्यू में इसकी हिस्सेदारी 10-12 फीसदी रही है।