बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसी बीच में केंद्रीय गृह मंत्री और BJP के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह शुक्रवार (26 सितंबर) को एक बार फिर बिहार दौर पर आए हुए है। आज शाम पटना पहुंचने के बाद वह सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे। इससे पहले वे बेतिया में BJP कार्यकर्ता से मिले और उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में रणनीति बनाकर कैसे जीत हासिल करे, उस पर टिप्स दिए।