बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (PK) इन दिनों लगातार नीतीश सरकार और उसके मंत्रियों पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में PK ने हाल ही में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन अब अशोक चौधरी ने जहानाबाद में खुलकर पलटवार किया है और PK को बड़ा चैलेंज दे डाला है।