Bihar Chunav: बिहार चुनाव के लिए BSP की पहली लिस्ट जारी, भभुआ समेत इन तीन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Bihar Assembly Elections 2025 : बीते विधानसभा चुनाव यानी साल 2020 में बसपा का खाता खुला था। पार्टी को 2010 व 2015 के चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी, लेकिन 2020 के चुनाव में बसपा ने रालोसपा व अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन किया था और पार्टी ने एस सीट पर जीत हासिल की थी

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार चुनाव में बसपा सबसे पहले अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की तारिखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है पर राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं चुनाव की तैयारियों के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। बिहार चुनाव में बसपा सबसे पहले अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।  बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। पार्टी ने भभुआ, मोहनियां और रामगढ़ जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

इन सीटों पर बसपा ने उतारा उम्मीदवार 

बता दें कि बसपा ने भभुआ सीट से बहुजन समाज पार्टी ने विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल को मैदान में उतारा है। वहीं, मोहनियां (सुरक्षित) सीट से भोजपुरी सिंगर ओम प्रकाश दीवाना को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं रामगढ़ सीट पर पार्टी ने सतीश यादव उर्फ पिन्टू यादव को टिकट दिया है, जो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक अंबिका यादव के बेटे हैं।

बीते चुनाव में ऐसा था हाल

बिहार के बीते विधानसभा चुनाव यानी साल 2020 में बसपा का खाता खुला था। पार्टी को 2010 व 2015 के चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी, लेकिन 2020 के चुनाव में बसपा ने रालोसपा व अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन किया था और पार्टी ने एस सीट पर जीत हासिल की थी। साल 2000 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने सबसे अधिक पांच सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन बाद के चुनाव में धीरे-धीरे सीटें घटती गयीं। वहीं बसपा ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले जाने की घोषणा की है। यानी बहुजन समाज पार्टी बिहार विधानसभा के सभी यानि 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है।


बीते चार चुनाव में बिहार में ऐसा रहा बसपा का प्रदर्शन

  • 2005 नवंबर के विधानसभा चुनाव में चार सीटों पर जीत मिली।
  • 2010 और 2015 विधानसभा में बसपा एक भी उम्मीदवार को जीत नहीं दिला सकी।
  • वर्ष 2020 में बसपा के एक उम्मीदवार जीते।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।