मखदुमपुर विधानसभा सीट बिहार विधान सभा की उन सीटों में से है जो अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है। इसका क्षेत्र संख्या 218 है और यह जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यह इलाका ज़्यादातर ग्रामीण है, यहां की राजनीति में जातीय समीकरण, स्थानीय विकास और पार्टी संगठन बहुत मायने रखते हैं।