Get App

Citigroup का बड़ा कदम, चीन से करीब 1,000 तकनीकी रोजगार भारत में लेकर आया

Citigroup ने चीन में अपनी तकनीकी कर्मचारियों की संख्या कम कर लगभग 1,000 नौकरियां भारत के बिजनेस सपोर्ट सेंटर्स में स्थानांतरित की हैं। यह कदम वैश्विक पुनर्गठन का हिस्सा है और अमेरिकी H-1B वीजा शुल्क वृद्धि से प्रेरित बताया जा रहा है, जिससे भारत में बैंकिंग तकनीक केंद्रों की भूमिका और मजबूत होगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 11:08 PM
Citigroup का बड़ा कदम, चीन से करीब 1,000 तकनीकी रोजगार भारत में लेकर आया

अमेरिकी बहुराष्ट्रीय बैंकिंग कंपनी Citigroup ने हाल ही में अपने ग्लोबल तकनीकी कार्यबल की पुनर्रचना के तहत चीन में मौजूद लगभग 1,000 तकनीकी नौकरियां भारत के बिजनेस सपोर्ट सेंटर्स में स्थानांतरित कर दी हैं। इस कदम का उद्देश्य कंपनी के वैश्विक संचालन को सरल बनाना और जोखिम प्रबंधन बेहतर करना बताया गया है।

इस नौकरी स्थानांतरण की प्रक्रिया पिछले कुछ महीनों में चरणबद्ध तरीके से पूरी की गई है, जिसके बाद Citigroup के भारत में कर्मचारियों की संख्या लगभग 33,000 हो गई है। कंपनी के भारतीय केंद्र बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे और मुंबई जैसे बड़े शहरों में स्थित हैं।

इस बदलाव के पीछे अमेरिकी सरकार द्वारा H-1B वीजा के लिए नई $100,000 फीस की घोषणा भी एक महत्वपूर्ण कारण मानी जा रही है, जिसके बाद वैश्विक बैंक अपने तकनीकी और बैकएंड काम को भारत जैसे कम लागत वाले और दक्ष कर्मी संसाधनों वाले देशों की तरफ मोड़ रहे हैं।

Citigroup की CEO जेन फ्रेजर ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने बैंकिंग उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव लाने शुरू कर दिए हैं और कम्पनी ने पहले ही विश्वभर के 1,40,000 से अधिक कर्मचारियों को AI टूल्स से लैस किया है। भारत में टीम AI आधारित जटिल कार्यों को संभाल रही है, जिससे तकनीकी कामकाज में अधिक इन्सोर्सिंग हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें