Get App

Marcellus Investment के CFO पर गबन का आरोप, कंपनी ने दर्ज कराई FIR; जानिए पूरा मामला

Marcellus Investment Managers के CFO पंकज हरीश गुप्ता पर कंपनी के 1.18 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप है। कंपनी ने गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज कराई है और उन्हें पद से हटा दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 8:15 PM
Marcellus Investment के CFO पर गबन का आरोप, कंपनी ने दर्ज कराई FIR; जानिए पूरा मामला
Marcellus Investment के CFO ने 1.18 करोड़ रुपये अपने निजी क्रेडिट कार्ड बिल और अन्य व्यक्तिगत खर्चों पर इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की है।

Marcellus Investment Managers के CFO पंकज हरीश गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन पर कंपनी के 1.18 करोड़ रुपये अपने निजी इस्तेमाल के लिए ट्रांसफर करने का आरोप है। यह FIR 25 सितंबर को MIDC पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 316(4) और 318(4) के तहत दर्ज किया गया। यह शिकायत कंपनी के लीगल हेड परिमल सिद्धांति देवसकर ने दी थी।

कब और कैसे हुआ कथित गबन

FIR के मुताबिक, गबन दिसंबर 2024 से जुलाई 2025 के बीच हुआ। इसमें कंपनी के HDFC Bank कॉर्पोरेट अकाउंट और क्रेडिट कार्ड से अनधिकृत लेन-देन किए गए। कंपनी की अकाउंट्स टीम ने इंटरनल ऑडिट में संदिग्ध पेमेंट्स पकड़े, जिसके बाद सीनियर मैनेजमेंट ने गुप्ता से जवाब मांगा।

निजी खर्चों पर किया इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें