Marcellus Investment Managers के CFO पंकज हरीश गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन पर कंपनी के 1.18 करोड़ रुपये अपने निजी इस्तेमाल के लिए ट्रांसफर करने का आरोप है। यह FIR 25 सितंबर को MIDC पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 316(4) और 318(4) के तहत दर्ज किया गया। यह शिकायत कंपनी के लीगल हेड परिमल सिद्धांति देवसकर ने दी थी।