2025 भी छंटनी से भरा साल रहा। इस साल बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने 120,000 से ज्यादा नौकरियां खत्म कर दीं। कॉस्ट कटिंग, रीस्ट्रक्चरिंग और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर ज्यादा फोकस के चलते लोगों की जॉब गई। चिप बनाने वाली कंपनियों और IT सर्विसेज फर्म्स से लेकर क्लाउड और टेलीकॉम कंपनियों तक, अलग-अलग सेक्टर में जॉब कट हुआ। आइए जानते हैं 2025 के दौरान कौन सी 10 कंपनियां छंटनी के मामले में सबसे आगे रहीं...
