Get App

Year Ender 2025: छंटनी के मामले में इस साल ये 10 कंपनियां सबसे आगे, 120000 से ज्यादा जॉब कर दीं खत्म

Year Ender 2025: चिप मेकर, IT कंपनियों से लेकर क्लाउड और टेलीकॉम कंपनियों तक, अलग-अलग सेक्टर में जॉब कट हुआ। साल में सबसे ज्यादा रोल इंटेल में खत्म हुए। उसके बाद भारत की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का नंबर रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 14, 2025 पर 12:50 PM
Year Ender 2025: छंटनी के मामले में इस साल ये 10 कंपनियां सबसे आगे, 120000 से ज्यादा जॉब कर दीं खत्म
Amazon ने अपनी कॉरपोरेट वर्कफोर्स में कमी करना इस साल भी जारी रखा।

2025 भी छंटनी से भरा साल रहा। इस साल बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने 120,000 से ज्यादा नौकरियां खत्म कर दीं। कॉस्ट ​कटिंग, रीस्ट्रक्चरिंग और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर ज्यादा फोकस के चलते लोगों की जॉब गई। चिप बनाने वाली कंपनियों और IT सर्विसेज फर्म्स से लेकर क्लाउड और टेलीकॉम कंपनियों तक, अलग-अलग सेक्टर में जॉब कट हुआ। आइए जानते हैं 2025 के दौरान कौन सी 10 कंपनियां छंटनी के मामले में सबसे आगे रहीं...

Intel

साल में सबसे ज्यादा जॉब कट इंटेल में हुए। सेमीकंडक्टर सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने लगभग 24,000 जॉब खत्म कर दीं। फाइनेंस को स्थिर करने और फाउंड्री-फोकस्ड बिजनेस मॉडल में ट्रांजीशन को फंड करने की कोशिशों के तहत ऐसा किया गया।

Tata Consultancy Services

सब समाचार

+ और भी पढ़ें