सीएनबीसी-आवाज, मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल

सीएनबीसी-आवाज, मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल
कल बाजार ने अपने टेस्ट को फर्स्ट क्लास के साथ पास किया। बेहतर होता अगर distinction मिल जाता, लेकिन फर्स्ट क्लास भी ठीक है। निफ्टी और बैंक निफ्टी ने खरीदारी जोन और स्टॉप लॉस का सम्मान किया। लेकिन पहले रजिस्टेंस के जोन में ही जाकर दोनों थक गए। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है और ग्लोबल संकेत फिर नरम हैं। लेकिन आज उतना बड़ा गैप डाउन नहीं है, जितना कल था। इसका मतलब कल के low के ऊपर अब ठीक-ठाक कुशन है और इसलिए अब कल का low आपके लिए एक बेहतरीन स्टॉप लॉस है। निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी थोड़ा बेहतर है, कल हरे निशान में बंद हुआ है। लेकिन इंडेक्स से बेहतर है कि इस समय individual थीम्स की तलाश करना है। दो दिनों से हमने OMC थीम की बात की है। आज भी शायद वही थीम चले और साथ में FMCG। निफ्टी में बड़ी रैली के लिए 26,150 के ऊपर बंद होना जरूरी है।
बाजार आज के संकेत
निफ्टी की वीकली एक्सपायरी आज का सबसे बड़ा संकेत है । ऑप्शन राइटर्स की बेसिक रेंज 25,950-26,175 पर है। इसी रेंज को आज smartly play करने की जरूरत है। अगर ये रेंज टूटी तो बड़ी ट्रेड मिल सकती है। ब्रेंट क्रूड फिसल कर $60/bbl के करीब आया। क्रूड अगर $60 के नीचे फिसला तो देश के लिए बड़ा पॉजिटिव है। क्रूड की गिरावट ने रुपये की गिरावट की पूरी भरपाई की है। हमारा सबसे बड़ा इंपोर्ट ऑयल है और रुपये में भी वो नीचे है। और रुपये की गिरावट से IT और एक्सपोर्टर्स को फायदा है। जॉब डेटा की वजह से अमेरिका और ग्लोबल बाजार wait and watch मोड में हैं। FIIs की कैश में छोटी बिकवाली, लेकिन स्टॉक्स फ्यूचर्स में बड़ी बिकवाली की।
बाजार: क्या हो रणनीति?
इंडेक्स में इस समय कोई साफ ट्रेंड नहीं है। बाजार एक रेंज में है और ट्रिगर्स की कमी है। इस महीने: निफ्टी 0.67% नीचे, बैंक निफ्टी 0.5% नीचे है। आज बाजार शायद क्रूड के भाव को लेकर रिएक्ट करे। आज पेंट, OMCs, एविएशन और चुनिंदा FMCG शेयरों पर नजर रखिये। बाजार में यहां से थोड़ा दिसंबर फैक्टर हावी होगा। अगले हफ्ते से FIIs के वॉल्यूम काफी कम होंगे। ऐसे में बेहतर होगा कि individual शेयरों पर फोकस करें। बाजार में फोकस वहां रखें, जहां tailwind है। सीरीज की शुरुआत में हमने Hind Copper और Hind Zinc की बात थी । पूरी सीरीज में इन दोनों शेयरों ने शानदार चाल दिखाई है। इसके अलावा केमिकल शेयरों में भी अच्छा मोमेंटम है। आज बीमा शेयरों पर भी ध्यान दीजिए, इंश्योरेंस बिल लोकसभा में पेश होगा। इंडेक्स में दोनों तरफ के मौके तलाशें और अगले हफ्ते के ऑप्शन लें। आज के ऑप्शंस में ट्रेड करना सिर्फ जुआ खेलना होगा।
निफ्टी पर स्ट्रैटेजी
पहला सपोर्ट 25,900-25,950 (कल का low, ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,700-25,750 (सीरीज का low) पर है। पहला रजिस्टेंस 26,025-26,075 (न्यूट्रल जोन) है। बड़ा रजिस्टेंस 26,150-26,200 (ऑप्शंस जोन, सीरीज high) है। 25,950 के जितना करीब हो सके खरीदारी करें, स्टॉप लॉस 25,875 पर लगाए। 26,075-26,125 रिजेक्ट हो तभी बिकवाली करें, स्टॉप लॉस 26,150 पर लगाए।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी में अब 59,000 आपके लिए लक्ष्मण रेखा है। 59,200 तक की measured गिरावट में खरीदारी करनी है और 59,000 का एक सख्त स्टॉप लॉस रखना है। 59,500 के पास मुनाफा बुक करना है। 59,500 के ऊपर टिक जाए ऊपर टिक जाएं तो 59,700-59,800 संभव है। 59,000 के नीचे अपनी लॉन्ग पोजिशन से बाहर हों।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।