प्रमुख उद्योग चैंबर सीआईआई ने सरकार को यूनियन बजट 2026 में बड़े रिफॉर्म्स करने की सलाह दी है। उसने कहा है कि इससे पब्लिक और प्राइवेट इनवेस्टमेंट के साथ ही विदेशी निवेश बढ़ेगा। इससे इंडियन इकोनॉमी की तेज रफ्तार बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2026 को यूनियन बजट पेश कर सकती हैं। हालांकि, अभी सरकार ने इस बारे में औपचारिक ऐलान नहीं किया है।
