Get App

SEBI बोर्ड की अहम बैठक कल, म्युचुअल फंड नियमों और स्टॉक ब्रोकर रेगुलेशन पर चर्चा संभव

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कल की बैठक के एजेंडे में म्यूचुअल फंड रेगुलेशन, स्टॉकब्रोकर रेगुलेशन और ICDR फ्रेमवर्क की पूरी समीक्षा के शामिल होने की उम्मीद है। इसका मकसद बिज़नेस करने में आसानी सुनिश्चित करना और रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ना है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 16, 2025 पर 5:19 PM
SEBI बोर्ड की अहम बैठक कल, म्युचुअल फंड नियमों और स्टॉक ब्रोकर रेगुलेशन पर चर्चा संभव
SEBI Board Meeting : सेबी की कल की बोर्ड मीटिंग में IPO लॉक-इन मुद्दों को हल करने और डिस्क्लोजर को आसान बनाने के लिए संशोधनों पर विचार किया जा सकता है

मार्केट रेगुलेटर SEBI की कल अहम बोर्ड बैठक होने वाली है। इस बैठक में म्युचुअल फंड इंडस्ट्री से जुड़े कई अहम नियमों की समीक्षा की जा सकती है। इसमें टोटल एक्सपेंस रेश्यो और ब्रोकरेज पर लिमिट पर भी चर्चा हो सकती है। कल की मीटिंग में स्टॉकब्रोकर से जुड़े प्रावधानों और ICDR फ्रेमवर्क में बदलाव जैसे मुद्दों पर भी चर्चा संभव है। इसी के साथ कारोबार को आसान करना और रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने पर भी चर्चा होगी।

SEBI बोर्ड मीटिंग का एजेंडा

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कल की बैठक के एजेंडे में म्यूचुअल फंड रेगुलेशन, स्टॉकब्रोकर रेगुलेशन और ICDR फ्रेमवर्क की पूरी समीक्षा के शामिल होने की उम्मीद है। इसका मकसद बिज़नेस करने में आसानी सुनिश्चित करना और रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ना है। बोर्ड SEBI के फुल-टाइम सदस्यों और अधिकारियों के लिए हितों के टकराव के कोड में बदलाव पर भी चर्चा कर सकता है। अन्य प्रस्तावों में पुराने फिजिकल शेयरों के डीमैटरियलाइजेशन को आसान बनाना, पब्लिक डेट इश्यू में इंसेंटिव देना, हाई-वैल्यू डेट लिस्टेड कंपनियों के लिए लिमिट बढ़ाना और क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के काम का दायरा बढ़ाना शामिल हो सकता है।

TER सहित MF नियमों की व्यापक समीक्षा

सूत्रों के मुताबिक एक अहम प्रस्ताव म्यूचुअल फंड रेगुलेशन के तहत एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के लिए ब्रोकरेज फीस की लिमिट तय करने से जुड़ा है। SEBI ने एक कंसल्टेशन पेपर में, कैश सेगमेंट के लिए ब्रोकरेज को मौजूदा 12 बेसिस पॉइंट्स से घटाकर 2 बेसिस पॉइंट्स और डेरिवेटिव्स के लिए मौजूदा 5 बेसिस पॉइंट्स से घटाकर 1 बेसिस पॉइंट करने का प्रस्ताव रखा है।

इंस्टीट्यूशनल ब्रोकरेज और AMC ने राहत के लिए रिक्वेस्ट की है। बोर्ड टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) को कम करने के प्रस्तावों पर भी फिर से विचार कर सकता है। कंसल्टेशन पेपर में ओपन-एंडेड स्कीम के लिए 15 बेसिस पॉइंट और क्लोज्ड-एंडेड स्कीम के लिए 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की सिफारिश की गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें