उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाली ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। उत्तर भारत में लगातार बढ़ रहे कोहरे का असर अब रेलवे संचालन पर भी स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिसंबर से फरवरी के बीच कोहरा सबसे ज्यादा घना रहेगा, जिससे ट्रेनों का सुरक्षित संचालन चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। इसी को देखते हुए मुरादाबाद मंडल ने सुरक्षा कारणों से बड़ा फैसला लिया है। 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक करीब तीन महीने के लिए 28 एक्सप्रेस और 16 पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह कैंसिल रहेंगी, जबकि 20 अन्य ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है।
