Get App

Trains Cancelled List: कोहरे के चलते यूपी में ट्रेनें रद्द, सफर से पहले स्टेटस जरूर करें चेक

Trains Cancelled List: उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाली ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। बढ़ते कोहरे के चलते 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक मुरादाबाद मंडल में 28 एक्सप्रेस और 16 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल रहेंगी, जबकि 20 ट्रेनों के फेरों में कटौती होगी। यात्रियों को सफर से पहले ट्रेन स्टेटस चेक करना चाहिए

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Dec 16, 2025 पर 9:15 AM
Trains Cancelled List: कोहरे के चलते यूपी में ट्रेनें रद्द, सफर से पहले स्टेटस जरूर करें चेक
Trains Cancelled List: रेलवे ने कहा है कि सुरक्षा के कारण ये कदम जरूरी है

उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाली ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। उत्तर भारत में लगातार बढ़ रहे कोहरे का असर अब रेलवे संचालन पर भी स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिसंबर से फरवरी के बीच कोहरा सबसे ज्यादा घना रहेगा, जिससे ट्रेनों का सुरक्षित संचालन चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। इसी को देखते हुए मुरादाबाद मंडल ने सुरक्षा कारणों से बड़ा फैसला लिया है। 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक करीब तीन महीने के लिए 28 एक्सप्रेस और 16 पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह कैंसिल रहेंगी, जबकि 20 अन्य ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है।

इस फैसले का सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो रोजाना इन ट्रेनों से सफर करते हैं या लंबी दूरी की यात्राओं की योजना बना रहे हैं। यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वह अपनी ट्रेन का स्टेटस पहले से चेक कर लें ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

सुरक्षा के कारण लिया गया फैसला

रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि घने कोहरे में विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है। सिग्नल और ट्रेनों का सुरक्षित संचालन मुश्किल हो जाता है। इसलिए कई ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि उन्होंने जो टिकट पहले से बुक किए हैं, वो सफर से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें