Credit Cards

Sam Altman AI prediction: '40% नौकरियां खा जाएगा AI' , सैम ऑल्टमैन की डराने वाली भविष्यवाणी

Sam Altman AI prediction: OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन का कहना है कि 30-40 प्रतिशत टास्क को AI ऑटोमेटेड कर सकता है। उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया है कि क्या ज्यादा स्मार्ट होने जाने के बाद AI इंसानों के साथ चींटियों जैसा बर्ताव करेगा। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 7:42 PM
Story continues below Advertisement
ऑल्टमैन ने माना कि AGI के कुछ अनचाहे दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

Sam Altman AI prediction: OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने काम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य को लेकर एक डराने वाली भविष्यवाणी की है। जर्मन अखबार Die Welt के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि AI की दुनिया में काफी तेजी से डेवलपमेंट हो रहा है। ऐसे में आज हम जो काम करते हैं, उनमें से लगभग 30 से 40 प्रतिशत चीजें जल्द ही मशीनें संभाल सकती हैं।

AGI कब आ सकता है

ऑल्टमैन आम तौर पर भविष्यवाणियों को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। लेकिन, इस बार उन्होंने सीधे अपनी राय दी। उनसे आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) के पीक की समय सीमा के बारे में भी पूछा गया। मतलब कि वह स्तर जब AI अधिकांश क्षेत्रों में इंसानों से स्मार्ट हो जाएगा।


इसके जवाब में ऑल्टमैन बोले कि यह दशक खत्म होने से पहले ऐसा हो सकता है। उन्होंने कहा, '2030 तक हमारे पास ऐसे मॉडल हो सकते हैं, जिनके पास हैरतंगेज काबिलियत रहेगी। वे ऐसे काम कर सकेंगे, जो इंसान खुद नहीं कर सकते। अगर ऐसा नहीं होता, तो मुझे बेहद हैरानी होगी।'

AI job Risk

ऑटोमेशन का नौकरियों पर असर

दिलचस्प बात यह है कि ऑल्टमैन ने 'जॉब्स' की बजाय 'टास्क' शब्द का इस्तेमाल किया। उनके अनुसार, इसका मतलब यह नहीं कि पूरी पेशेवर भूमिकाएं यानी नौकरियां रातोंरात गायब हो जाएंगी। बल्कि उन कामों के कई हिस्से ऑटोमेटेड हो सकते हैं।

उदाहरण के लिए, रूटीन का कागजी काम, शेड्यूलिंग या यहां तक कि कुछ क्रिएटिव काम भी AI संभाल सकता है। इससे इंसानों को उच्च स्तर के फैसले लेने का समय मिलेगा। वे सहानुभूति और सोच-समझ वाले कामों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

AI का इंसानों से व्यवहार

इंटरव्यू में ऑल्टमैन से एक विवादास्पद सवाल भी पूछा गया, जब AI सुपरइंटेलिजेंट हो जाएगा तो वह इंसानों के साथ कैसा व्यवहार करेगा? एलिजर युडकॉव्स्की (Eliezer Yudkowsky) जैसे कुछ अमेरिकी रिसर्चर्स ने भविष्य में AI और इंसानों के रिश्ते की तुलना इंसान और चींटियों के रिश्ते से की है। मतलब कि AI हमें चींटियों के बराबर समझ सकता है और उसके सामने हमारी कोई औकात नहीं होगी।

हालांकि, ऑल्टमैन इससे सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि AGI का इंसानों के साथ बर्ताव काफी अपनेपन वाला रहेगा। उन्होंने कहा, 'AI इंसानों के साथ मां जैसा स्नेही व्यवहार करेगा।'

AI job Risk (2)

क्या मां जैसा रहेगा AI का व्यवहार

यह नजरिया पहले AI की नींव रखने वाले Geoffrey Hinton और Yann LeCun जैसे दिग्गजों का है। उनका कहना था कि AI को 'मातृ झुकाव' के साथ विकसित किया जाना चाहिए। इससे वह मानवता की परवाह करेगा और उसे अनदेखा करके नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

फिर भी, ऑल्टमैन ने माना कि AGI के कुछ अनचाहे दुष्प्रभाव हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए AI सिस्टम को मानव मूल्यों के हिसाब से बनाना बहुत जरूरी है।

सरकार और कंपनियों की तैयारी

OpenAI प्रमुख के ये बयान ऐसे समय में आए हैं जब दुनिया भर की सरकारें और टेक कंपनियां AI को नियंत्रित करने पर चर्चा कर रही हैं। हालांकि उनकी 40 प्रतिशत टास्क ऑटोमेशन वाली भविष्यवाणी थोड़ी चिंताजनक लग सकती है।

लेकिन, ऑल्टमैन ने यह भी संकेत दिया कि AI नए अवसर ला सकता है। वह इंसानों को दोहराए जाने वाले कामों से मुक्त करके उन्हें उन कामों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद कर सकता है, जो मानव सभ्यता के लिए असल में महत्वपूर्ण हैं।

हालांकि, इन सबके बीच फिलहाल एक बात स्पष्ट है कि AGI की रेस पहले से कहीं तेज हो रही है। इसका प्रभाव नौकरी के बाजार और हमारी रोजमर्रा की जिंदगी पर हमारे सोच से भी बड़ा हो सकता है। हमें बेशक उसके लिए तैयार रहना होगा।

यह भी पढ़ें : Instant Loans: झट से लाखों का लोन देंगे ये 10 RBI अप्रूव्ड फिनटेक ऐप, जानिए लिमिट और बाकी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।