Get App

फिनटेक स्टार्टअप Simpl पर RBI का एक्शन, पेमेंट ऑपरेशंस बंद करने का आदेश

Simpl को गोल्डमैन सैक्स में वाइस प्रेसिडेंट रह चुकीं नित्या शर्मा ने चैत्रा चिदानंद के साथ मिलकर शुरू किया था। यह यूजर्स को तुरंत चेकआउट करने और बाद में पेमेंट करने की सुविधा देता है। स्टार्टअप का दावा है कि वह 26000 से ज्यादा मर्चेंट्स के साथ काम करती है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 3:20 PM
फिनटेक स्टार्टअप Simpl पर RBI का एक्शन, पेमेंट ऑपरेशंस बंद करने का आदेश
RBI का तर्क है कि सिंपल, PSS एक्ट 2007 के तहत जरूरी ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट के बिना पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बेंगलुरु स्थित बाय-नाउ-पे-लेटर (BNPL) स्टार्टअप सिंपल (Simpl) को सभी पेमेंट ऑपरेशंस बंद करने का निर्देश दिया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पेमेंट्स एंड सेटलमेंट सिस्टम्स (PSS) एक्ट के तहत जरूरी ऑथराइजेशन न होने के कारण सिंपल के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है। RBI ने सिंपल को पेमेंट, क्लियरिंग और सेटलमेंट फंक्शंस से जुड़े पेमेंट सिस्टम्स का बिजनेस तुरंत बंद करने को कहा है।

केंद्रीय बैंक का तर्क है कि सिंपल, PSS एक्ट 2007 के तहत जरूरी ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट के बिना पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहा है। उचित ऑथराइजेशन के बिना ऐसे ऑपरेशंस, प्रावधानों का उल्लंघन हैं। PSS एक्ट, 2007 के सेक्शन 4 के तहत कोई भी एंटिटी RBI की इजाजत के बिना पेमेंट सिस्टम शुरू नहीं कर सकती।

क्या करता है Simpl

सिंपल एक फिनटेक स्टार्टअप है, जो ई-कॉमर्स, फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को BNPL सर्विसेज देता है। यह यूजर्स को तुरंत चेकआउट करने और बाद में पेमेंट करने की सुविधा देता है, आमतौर पर जीरो ब्याज के साथ 15 दिनों के अंदर। इसके मर्चेंट क्लाइंट्स में जोमैटो, बिगबास्केट, रैपिडो, बॉक्स8 और अन्य नाम शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि वह 26000 से ज्यादा मर्चेंट्स के साथ काम करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें