Get App

Delhi AQI: राजधानी में प्रदूषण चरम पर, AQI 391 पर पहुंचा, धुंध ने बढ़ाई चिंता

Delhi AQI: राजधानी की वायु गुणवत्ता रविवार को और बिगड़ गई और गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई, क्योंकि हवा की कम गति और गिरते तापमान के कारण प्रदूषक सतह के पास ही फंस गए। जिस वजह से दिन भर धुंध छाई रही, जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ीं और दृश्यता कम हो गई।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 9:04 AM
Delhi AQI: राजधानी में प्रदूषण चरम पर, AQI 391 पर पहुंचा, धुंध ने बढ़ाई चिंता
Delhi AQI: राजधानी में प्रदूषण चरम पर, AQI 391 पर पहुंचा, धुंध ने बढ़ाई चिंता

Delhi AQI: राजधानी की वायु गुणवत्ता रविवार को और बिगड़ गई और गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई, क्योंकि हवा की कम गति और गिरते तापमान के कारण प्रदूषक सतह के पास ही फंस गए। जिस वजह से दिन भर धुंध छाई रही, जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ीं और दृश्यता कम हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का शाम 4 बजे का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI), जिसे दिन का मानक मानते हैं, 391 रहा, जो शनिवार के 370 से अधिक है। शुक्रवार को यह 364 था। सभी आंकड़े ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आते हैं।

केंद्र की एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (EWS) के पूर्वानुमान आने वाले दिनों में थोड़ी राहत की संभावना जता रहे हैं। EWS ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा, "बुधवार तक हवा का स्तर बेहद खराब रहने की संभावना है। अगले छह दिनों के पूर्वानुमान भी इसी श्रेणी में बने रहने के संकेत दे रहे हैं।"

CPCB के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 50 या उससे कम होने पर हवा को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 400 के पार होने पर गंभीर माना जाता है।

दर्ज किए गए तीन गंभीर वायु दिवस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें