Get App

Block Deal: इस वायर कंपनी में प्रमोटर बेच रहे हिस्सेदारी, ₹887 करोड़ में होगी डील; जानिए डिटेल

Block Deal: दिग्गज वायर और केबल कंपनी के प्रमोटर ने 0.8% हिस्सेदारी बेचने के लिए ब्लॉक डील शुरू की है। यह डील लगभग ₹887 करोड़ की है। कंपनी का शेयर प्राइस छह महीनों में 50% बढ़ा है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 8:55 PM
Block Deal: इस वायर कंपनी में प्रमोटर बेच रहे हिस्सेदारी, ₹887 करोड़ में होगी डील; जानिए डिटेल
पॉलीकैब इंडिया का शेयर बुधवार को 1.52% की गिरावट के साथ ₹7,529.00 पर बंद हुआ।

Block Deal: दिग्गज वायर और केबल मैन्युफैक्चरर- पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड के प्रमोटर और उनके परिवार के सदस्य अब ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में कुछ हिस्सेदारी बेच रहे हैं। इसका मकसद लगभग 100 मिलियन डॉलर यानी 887 करोड़ रुपये जुटाना है। सूत्रों के अनुसार, प्रमोटर ग्रुप लगभग 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की योजना बना रहा है।

इस ब्लॉक डील में हिस्सेदारी बेचने वालों में प्रमोटर ग्रुप के सदस्य शामिल हैं- इंदर टी. जैसिंगानी, अजय टी. जैसिंगानी, रमेश टी. जैसिंगानी, गिरधारी ठाकुरदास जैसिंगानी, भारत जैसिंगानी, निखिल रमेश जैसिंगानी और अनिल हरिराम हरियानी।

फ्लोर प्राइस और मार्केट कैप

लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, प्रमोटर ग्रुप के पास 63.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रस्तावित ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 7300 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह आखिरी क्लोजिंग प्राइस से 3.09 प्रतिशत कम है। निवेश बैंक जेफरीज इस डील का सलाहकार बनकर काम कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें