Get App

Stock in Focus: टाटा स्टील ने दिया बड़ा अपडेट, गुरुवार को शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: टाटा स्टील ने अपनी विदेशी यूनिट TSHP को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। कंपनी का शेयर बुधवार को 52-वीक हाई तक पहुंच गया। अब इस खबर के बाद गुरुवार को टाटा स्टील के शेयरों पर बाजार की खास नजर रहेगी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 7:49 PM
Stock in Focus: टाटा स्टील ने दिया बड़ा अपडेट, गुरुवार को शेयरों पर रहेगी नजर
टाटा स्टील के शेयर बुधवार बीएसई पर 174.35 रुपये के नए 52-वीक के हाई लेवल तक पहुंच गए।

Stock in Focus: टाटा स्टील लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि उसने अपनी विदेशी यूनिट टी स्टील होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (TSHP) में नई पूंजी डाली है। टाटा ग्रुप की इस दिग्गज स्टील कंपनी ने 457.7 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इनकी कुल कीमत ₹4,054.66 करोड़ है।

पहले भी हुए हैं कई निवेश

इन नए शेयरों का फेस वैल्यू 0.10 डॉलर है। इसके साथ ही, इस साल कंपनी का TSHP में कुल निवेश बढ़कर 460 मिलियन डॉलर हो गया है। ताजा निवेश के बाद भी TSHP पूरी तरह से टाटा स्टील की विदेशी सब्सिडियरी बनी रहेगी। मई से अगस्त 2025 के बीच टाटा स्टील ने TSHP में कई बार पूंजी डाली थी। कंपनी का कहना है कि ये कदम उसकी अंतरराष्ट्रीय यूनिट्स को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा हैं।

टाटा स्टील के तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें