Faridabad Explosives Case: जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) ने कट्टरपंथी डॉक्टर मुजम्मिल शकील मामले में जांच का दायरा बढ़ा दिया है। हरियाणा के फरीदाबाद में बड़े आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। J&K पुलिस और हरियाणा पुलिस की जॉइंट टीम ने 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट (IED बनाने वाला विस्फोटक), AK-47 राइफल, पिस्टल, 84 लाइव कार्ट्रिज और 20 टाइमर बरामद किए हैं। इस मामले में अब एक महिला डॉक्टर का भी नाम सामने आया है। डॉ. मुजम्मिल की जान-पहचान वाली महिला डॉक्टर की कार से AK-47 राइफल बरामद हुआ है।
