Get App

Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी के बाद किया पहला रैंप वॉक, रैंप पर डगमगाने के बाद भी बनाए रखा आत्मविश्वास

Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी के बाद फैशन शो में रैंप वॉक करते हुए आत्मविश्वास से खुद को साबित किया, भले ही शुरुआत में उनका बैलेंस बिगड़ गया। इस अनुभव ने दिखाया कि हार मानने के बजाए खुद को संभालकर आगे बढ़ना ही असली जीत है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 9:27 PM
Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी के बाद किया पहला रैंप वॉक, रैंप पर डगमगाने के बाद भी बनाए रखा आत्मविश्वास

टेलीविजन और बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार बड़े डिजाइनर के लिए फैशन शो में शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया। इस खास मौके पर रुबीना ने बताया कि उन्होंने डगमगाते कदमों के बावजूद हार नहीं मानी और अपने खोए हुए आत्मविश्वास को फिर से जीत लिया।

रैंप पर कदम रखते ही रुबीना का बैलेंस बिगड़ा और वह लड़खड़ा गईं, जिससे उनके मन में कई तरह के सवाल उठने लगे कि क्या उन्हें यह मौका लेना चाहिए था। लेकिन उन्होंने खुद को संभाला, अपने लहंगे को ठीक किया और आत्मविश्वास से फुल रैंप वॉक पूरी की।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रुबीना के अनुसार, उनके पैरों में पहने गए हील्स ने उन्हें फिर से आत्मविश्वास वापस दिलाया। यह हील्स उनके लिए विश्वास और हिम्मत का प्रतीक बन गई हैं। इस मधुर अनुभव को साझा करते हुए उनके पति अभिनव शुक्ला भी भावुक हो गए और शो में उन्होंने रुबीना का उत्साह बढ़ाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें