Get App

गूगल का सर्च लाइव फीचर! कठिन मैथ इक्वेशन हो या फिर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में खराबी, कैमरा पॉइंट करते ही तुरंत बता देगा AI

Google Search Live : गूगल भारत में सर्च लाइव फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जो कैमरा और वॉइस के जरिए तुरंत जवाब देगा। कठिन मैथ इक्वेशन हो या इलेक्ट्रॉनिक खराबी, AI तुरंत पहचान लेगा। अमेरिका के बाद भारत पहला देश होगा, जहां यह फीचर लॉन्च होगा। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 10:50 PM
गूगल का सर्च लाइव फीचर! कठिन मैथ इक्वेशन हो या फिर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में खराबी, कैमरा पॉइंट करते ही तुरंत बता देगा AI
भारत गूगल का सबसे बड़ा यूजर मार्केट है और AI के मामले में कंपनी के लिए बेहद अहम है।

Google Search Live : गूगल जल्द ही भारत में सर्च लाइव (Search Live) लॉन्च करने जा रहा है। यह ऐसा फीचर है, जिसमें यूजर्स गूगल सर्च से आवाज के जरिए आगे-पीछे बातचीत कर पाएंगे। 23 सितंबर को कंपनी के एक सीनियर एग्जिक्यूटिव ने बताया कि अमेरिका के बाद भारत पहला देश होगा जहां यह फीचर शुरू होगा।

गूगल सर्च में इंजीनियरिंग के वाइस-प्रेसिडेंट और गूगल लेंस के को-फाउंडर राजन पटेल ने कहा, 'यह मोबाइल-फर्स्ट अनुभव है, खासकर तब जब आपको तुरंत मदद चाहिए। इसमें आप कैमरा ऑन कर सकते हैं, सर्च लाइव चालू कर सकते हैं और कैमरा किसी चीज पर पॉइंट करके सवाल पूछ सकते हैं। जवाब आपको तुरंत मिलेगा।'

यह फैसला ऐसे समय आया है जब गूगल ने जून 2025 में भारत में AI मोड लॉन्च किया था, जो आंसर इंजन-स्टाइल सर्च एक्सपीरियंस देता है।

सर्च लाइव कैसे करेगा काम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें