Get App

Kolkata Rain: कोलकाता में मूसलाधार बारिश से 10 लोगों की मौत! 90 फ्लाइट रद्द, दुर्गा पूजा की छुट्टियां पहले ही घोषित

Kolkata Heavy Rainfall: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मूसलाधार बारिश से 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 9 की मौत बिजली का झटका लगने से हुई। मूसलाधार बारिश सोमवार रात भर हुई, जो लगभग चार दशकों में सबसे भारी बारिश थी। ऐसी भीषण बारिश के चलते महानगर और आसपास के जिलों में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 11:15 PM
Kolkata Rain: कोलकाता में मूसलाधार बारिश से 10 लोगों की मौत! 90 फ्लाइट रद्द, दुर्गा पूजा की छुट्टियां पहले ही घोषित
Kolkata Heavy Rainfall: मूसलाधार बारिश के कारण पूरे कोलकाता में जनजीवन ठप पड़ गया है

Kolkata rain news updates: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुई भारी बारिश से महानगर मंगलवार (23 सितंबर) को थम-सा गया। जगह-जगह वाहन फंसे रहे। पैदल यात्रियों को जलमग्न सड़कों से गुजरने में परेशानी हुई। मूसलाधार बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 9 की मौत बिजली का झटका लगने से हुई। मूसलाधार बारिश सोमवार रात भर हुई, जो लगभग चार दशकों में सबसे भारी बारिश थी। ऐसी भीषण बारिश के चलते महानगर और आसपास के जिलों में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। पश्चिम बंगाल सरकार को स्कूल बंद करने पड़े। दुर्गा पूजा की छुट्टियां समय से पहले करनी पड़ीं।

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटे से भी कम समय में 251.4 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई। इससे पहले साल 1978 में 369.6 मिमी, 1888 में 253 मिमी और 1986 में 259.5 मिमी बारिश हुई थी। मूसलाधार बारिश के कारण मुख्य सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं। मेट्रो और रेल सेवाएं बाधित हो गईं। हवाई यात्रा भी अस्त-व्यस्त हो गई। अगले सप्ताह पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा से पहले शहर सामान्य स्थिति के लिए संघर्ष कर रहा है।

कुछ इलाकों में तो कुछ ही घंटों में 332 मिमी बारिश हो गई। इससे भी बदतर स्थिति 1978 में आई बाढ़ से ही हुई थी, जब 369.6 मिमी बारिश हुई थी। उत्तर में एमजी रोड से लेकर दक्षिण में जोधपुर पार्क की जलमग्न गलियों तक, इस बारिश ने शहर के किसी भी कोने को नहीं बख्शा।

मेट्रो निलंबित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें